Sagar-Auditorium was being built and it became a small pond. sagar tv news |
एमपी के सागर जिले के बंडा थाने के पास नगर परिषद द्वारा ऑडिटोरियम का निर्माण किया जा रहा है। जिसके लिए करीब 10 फीट की गहराई का गड्ढा खोदा गया है और सरिया आदि लगा दिए गए है। बरसात के कारण यह गड्ढा हादसे का न्यौता दे रहा है क्योंकि छोटे ताल की तरह फैला यह गड्ढा बरसाती पानी से लबालब भर गया है।
जिससे बच्चो या मवेशियों के गिरने का डर बना हुआ है। बताया जाता है कि यह गड्ढा करीब 8 माह पहले बनाया गया था मगर आज दिनांक नगर परिषद बंडा द्वारा यह कार्य अपूर्ण डला हुआ है इसी प्रकार नगर परिषद द्वारा सीसी रोड निर्माण कार्य करीब 2 वर्ष पहले मंजूर हुआ था
मगर आज दिनांक तक वह कार्य भी अपूर्ण रूप से कर डला हुआ है रूट किनारे ना ही पेपर ब्लॉक लगाई गई ना ही डिवाइड लगाया गया है बरसात के समय रोड के बीचों बीच पानी भरा रहता है जिससे कि मोटरसाइकिल वाहन चालक आए दिन गिरते रहते हैं यदि कोई बड़ा हादसा होता है तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी ।