Life affected by heavy rains, flood like situation in these districts, alert issued in river bank villages
भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित इन जिलों में बाढ़ जैसे हालात,नदी किनारे के गांवों में अलर्ट जारी
एमपी के बालाघाट जिले में बारिश लगातार जारी है, जिससे शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में जलमग्न जैसे हालात पैदा हो गए है। जिला प्रशासन ने किया अलर्ट जारी कर दिए हैं. वहीं नदी नाले उफान पर होने से कई सड़क संपर्क टूट गया हैं. जानकारी आ रही हैं कि लामता से बालाघाट का सम्पर्क टूट गया हैं और भीमगड़ बांध के सात गेट खोलने से वैनगंगा नदी किनारे बसे करीब आधा दर्जन गांवों में बाढ़ आ गई हैं. जिससे लोगों ने अपने घर छोड़ कर सुरक्षित स्थान पर चले गए हैं. ग्रामीण क्षेत्र के नालों में पानी भरने से आवागमन जोखिम भरा हो गया है। जिले में बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा कटंगी में और सबसे कम वर्षा खैरलांजी तहसील में वर्षा दर्ज की गई है।
जिले में हो रही लगातार बारिश के बीच सिवनी जिले के संजय सरोवर परियोजना के भीमगढ़ बांध के भर जाने से उसके पांच गेट, सोमवार को खोले गए थे और फिर दो गेट पुनः खोले गए हैं जो कुल सात गेट खोले गए हैं। भीमगढ़ बांध के 7 गेट खुले हुए है। इन 7 गेट से लगातार 70,000 घन फिट जल प्रति सेकेण्ड छोड़ा जा रहा है। जिससे जिले की वैनगंगा नदी का लगातार जलस्तर बढ़ रहा है। भीमगढ़ बांध से छोड़े गए पानी के कारण, जिले की वैनगंगा नदी के बढ़े जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन ने नदी से लगे क्षेत्रो के गांवो के लिए बाढ़ का अलर्ट जारी किया है।
साथ ही तहसीलदारों, स्वास्थ्य, खाद्य, जनपद पंचायत और थाना प्रभारियों को भी अलर्ट किया गया था। 23 जूलाई की सुबह प्रशासन द्वारा देवसर्रा के 2 परिवारों, सेमरटोला के 3 घर और छोटी कुम्हारी के करीब 30 घरों के सदस्यों को घरों में बाढ़ आ जानें से गांव में ही उनके रिश्तेदारों के घर पर पहुँचे है। जानकारी अनुसार बता दें कि जिले के लामता से बालाघाट का सम्पर्क टूटा हुआ है, डेंजर रोड़ बंद हो गई है और गोंदिया से बालाघाट रोड़ भी प्राभावित हुई हैं, रेंगटोला से दीनी रोड़ से आवागमन प्रभावित हैं. साथ ही नदी किनारे बसे गांवों और धान की लगी फसल भी डूब गए हैं. वहीं जारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है.