Sagar - Fearless accused used cutters in Katra market, people ran away as soon as they saw...
सागर शहर में बदमाशों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं उनमें पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है, जब चाहे तब किसी को भी निशाना बनाकर लहू लोहान कर रहे हैं ताजा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां फुल्की की दुकान पर काम करने वाले एक 15 साल की बच्चे पर कटर से हमला किया गया जिससे उसके दोनों पैर और हाथ में घाव आए हैं थाने में शिकायत के बाद उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार कटरा बाजार के म्युनिसिपल स्कूल के पास विजय बघेल पानी पुरी का ठेला लगाते हैं जिनकी दुकान पर 15 साल का पारस काम करता है जब वह हेड पंप पर पानी भरने के लिए गया तो वहां पर चार पांच युवक आ गए जिन्होंने कटर चलाएं हैं, आप है कि यह उससे पैसे मांग रहे थे, मना करने पर हमला किया और वहां से भाग गए जब लोगों ने देखा तो तत्काल ही उसे बच्चों को कोतवाली थाने ले गए जहां से पुलिस अस्पताल इलाज के लिए ले गई थी
घायल को स्थानीय लोग ऑटो में बैठ कर कोतवाली थाना ले गए पुलिस ने देखा और तत्काल ही अपने साथ जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां उसे भर्ती कराकर ईलाज शुरू कराया गया है घटना मंगलवार शाम पांच बजे के आसपास की बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवकों की तलाश शुरू कर दी है।