Amidst heavy rain, flames kept rising in a 5-storey building for 6 hours, elderly couple no longer alive
तेज बारिश के बीच 5 मंजिला बिल्डिंग में 6 घंटे में तक उठती रही लपटें , बुजुर्ग दंपती नहीं रहे
टीकमगढ़ में बुधवार सुबह करीब 5.30 बजे कपड़ा शोरूम में आग लग गई। दूसरी मंजिल पर फंसे बुजुर्ग दंपती की दम घुटने से मौत हो गई। करीब 11.30 बजे दोनों के शव बाहर निकाले गए। ग्राउंड फ्लोर पर बने शोरूम में लगी आग ने कुछ ही सेकंड में ऊपर की दो मंजिलों को चपेट में ले लिया। बिल्डिंग का फ्रंट साइड में पीवीसी वर्क से कवर था, इसलिए प्लास्टिक जलता गया और आग तेजी से बढ़ती चली गई।
आग इतनी भीषण थी कि तेज बारिश के बीच भी लपटें उठती लगीं। फायर ब्रिगेड ने 8 बजे तक आग पर काबू पा लिया था, लेकिन कुछ देर बाद बिल्डिंग के पीछे की तरफ आग फिर से भभक गई। फायर ब्रिगेड की 6 टीमें आग बुझाने में जुटी रहीं। एसडीएम संजय दुबे ने बताया, ग्राउंड फ्लोर पर कपड़ा शोरूम है। पहली मंजिल पर शोरूम मालिक मनोज जैन, उनकी मां, पत्नी और दो बच्चे रहते हैं। दूसरी मंजिल पर उनके चाचा देवेंद्र जैन (60) और चाची सुलोचना जैन (57) रहते थे। सुबह आग लगने पर मनोज परिवार के साथ बिल्डिंग से बाहर निकल आए, लेकिन उनके चाचा-चाची दूसरी मंजिल पर फंस गए।
शोरूम के सामने रहने वाली पूनम जायसवाल ने बताया, मॉर्निंग वॉक के लिए घर से बाहर निकले। सामने अस्तोन एम्पोरियम से धुआं निकल रहा था। मोहल्ले वालों को बुलाकर दुकान मालिक को कॉल किया। वे परिवार समेत बाहर आ गए। इसके बाद एसपी और फायर ब्रिगेड टीम को जानकारी दी। कोतवाली थाना प्रभारी आनंद राज ने बताया कि आग से तीन मंजिला इमारत को काफी नुकसान पहुंचा है। बिल्डिंग में बड़ी मात्रा में रखा कपड़ा जलकर खाक हो गया। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की जानकारी सामने आ रही है।