Sagar- Rain continues to wreak havoc, no help could be provided due to strong flow of water. sagar tv news |
Sagar- बारिश का कहर जारी ,पानी के तेज बहाव के कारण कोई मदद ना मिल सकी
सागर जिले में 24 घंटे से हो रही निरंतर बारिश आमजन की जान पर बन आई है। राहतगढ़ ब्लाक के अंतर्गत ग्राम वेरखेड़ी गोपाल में बीती रात नाले के पानी ने कहर बरपा दिया। दरअसल गोपाल बेरखेड़ी गोपाल में रहने वाले राजेंद्र यादव योगेश यादव के मकान में अचानक रात में पानी भर गया पानी इतना अधिक तेज बहाव से था।
की संभालने का मौका ही नहीं मिल सका योगेश यादव ने तुरंत हंड्रेड डायल को कॉल किया और मौके पर हंड्रेड डायल में चालक अरविंद राजपूत आरक्षक रणछोड़ और ड्राइवर पहुंचे। लेकिन पानी के तेज बहाव में भी कोई मदद ना कर सके। सारी रात वहीं पर खड़े रहे पानी का बहाव अपने साथ घर गृहस्थी का पूरा खाना पीने का सामान कुछ नगद राशि सहित करीब 30 कुंटल गेहूं 50 कुंटल सोयाबीन 300 पाइप चद्दर 400 लीटर डीजल मोटरसाइकिल बर्तन वगैरा सभी बह गये। पीड़ित ने नायब तहसीलदार को आवेदन देते हुए मुआवजा की मांग की है।