After visiting the temple the water level of the river increased, 59 rural team rescued
मंदिर में दर्शन करने के बाद नदी का जल स्तर बढ़ा, 59 ग्रामीण टीम ने किया रेस्क्यू
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बमनौरा थाना क्षेत्र के कुटोरा गांव के गुर्जन घाट मंदिर में मंगलवार की शाम 59 ग्रामीण धसान नदी पार करके दर्शन करने गए थे उस बक्त नहीं में ज्यादा पानी नहीं थी तभी मंदिर में दर्शन करने के बाद अचानक तेज बारिश होने के कारण नदी का जल स्तर बढ़ गया जिसके कारण सभी ग्रामीण नदी के टापू में फस गए जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस एवं प्रशासन की टीम को दी जिसके बाद तत्काल प्रभाव से रेस्क्यू टीम धसान नदी के पास पहुंची और मंगलवार की देर शाम सभी ग्रामीणों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया जिस पर घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सभी ग्रामीणों को सकुशल नदी से बाहर निकाल दिया गया,
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बड़ा मलहरा एसडीएम प्रशांत अग्रवाल, एसडीओपी रोहित अलावा की मौजूदगी में एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू चलाते हुए बड़ी मशक्कत के साथ टापू पर फंसे सभी 59 ग्रामीणों को सुरक्षित सकुशल निकाल लिया । सूत्रों की माने तो धसान नदी के ऊपरी भाग में अत्यधिक बारिश होने की वजह से नदी में एकाएक बाढ़ आ गयी और गत वर्षों की भांति एक बार फिर से ग्रामीण नदी के बीचों बीच टापू में फंस गए ।
टापू में फंसे जितेंद्र लोधी,महेंद्र लोधी,अरुण शर्मा,मनोहर लोधी,रामदास कुशवाहा,खिल्लु प्रजापति,विजन कुशवाहा,बालकिशुन प्रजापति,कासीराम आदिवासी,हरिदास प्रजापति,कलू प्रजापति,पप्पू आदिवासी,मंजू अहिरवार,मुन्नी आदिवासी,महेंद्र सिंह,ननु भाई आदिवासी,मुकेश लोधी,देशराज कुशवाहा,मोहर सिंह घोष,पुष्पेंद्र कुशवाहा,वीरेंद्र सिंह घोष,हल्ले कुशवाहा,सरमन प्रजापति,सुनील आदिवासी, नीलेश लोधी,राघवेंद्र आदिवासी,चबदरभं लोधी,गौराबाई अहिरवार,देशराज लोधी,वीरेंद्र अहिरबार,लखन कुशवाहा, प्रेमलाल लोधी,छोटू आदिवासी,ग्यासी कुशवाहा,गोरेलाल प्रजापति,कासिम आदिवासी,अच्छे आदिवासी, करिया आदिवासी,हरिदास कुशवाहा,रामसेवक कुशवाहा सहित सभी को एनडीआरऍफ़ की टीम सहित बमनौरा उपनिरीक्षक मनोज गोयल चौकी प्रभारी घुवारा उप निरीक्षक प्रमोद रोहित, एसडीई आर एफ टीम के कमांडेंट भूपेंद्र सिंह एवं प्लाटून कमांडर संजय कौल बचाव संसाधन सहित टीम के साथ एवं स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस टीम मौजूद रहे।