District Cooperative Bank Limited Branch accused of embezzlement of an amount of Rs 24 lakh 55 thousand. sagar tv news |
एमपी के छतरपुर के बकस्वाहा थाना पुलिस ने बुधवार को धोखाधड़ी के मामले में तत्कालीन शाखा प्रबंधक रविशंकर गोस्वामी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बकस्वाहा को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी अभी भी गिरफ्त से दूर है। बक्सवाहा क्षेत्र के आलमपुर एवं मझगुवां बदन के करीब 19 हितग्राहियों ने 27 फरवरी को तत्कालीन शाखा प्रबंधक रविशंकर गोस्वामी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बकस्वाहा और अरविंद व्यास समिति प्रबंधक बम्होरी पर धोखाधड़ी कर राशि गबन करने का आरोप लगाया था।
उन्होंने शिकायत की थी कि पशु पालन लोन स्वीकृत करने के नाम पर पात्र एवं अपात्र किसानों को केसीसी लोन स्वीकृत कर इन्होंने लोन राशि नियम विरुद्ध तरीके से आहरण कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया। इन्होंने 24 लाख 55 हजार रुपए की राशि का गबन किया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित छतरपुर द्वारा टीम गठित कर मामले की जांच की गई।
जांच रिपोर्ट के आधार पर 26 जून को रविशंकर गोस्वामी और अरविंद व्यास के खिलाफ 420, 409, 34 के तहत केस दर्ज किया गया। मुख्य आरोपी रविशंकर पिता भाई नारायण गोस्वामी (55) निवासी ग्राम बूदोर छतरपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं, एक अन्य आरोपी फरार है।