Sagar- Lata Wankhede spoke for the first time in the House and made a big demand from the Railway Minister. See
सागर संसदीय क्षेत्र की नवनिर्वाचित सांसद लता वानखेड़े को पहली बार सदन में बोलने का मौका मिला जहां उन्होंने सबसे पहले तो उन्हें भारी मतों से जीतने वाली जनता का आभार जताया और फिर कहा कि उन्हें जिस जनता ने पंच से देश की सबसे बड़ी पंचायत तक भेजा है उस जनता को हमसे कुछ अपेक्षाएं भी है, इसके बाद लंबे समय से सागर संसदीय क्षेत्र में रेलवे को लेकर की जा रही मांगों को उन्होंने सदन में उठाया और सरकार का ध्यान आकर्षित कराया है डॉक्टर लता वानखेड़े ने पहले ही बार में रेल मंत्री के सामने दो बड़ी मांगे रख दी है उन्होंने कहा कि रेलवे यातायात को लेकर संसदीय क्षेत्र में जो अभाव है उनकी सुविधा जल्द दी जाए ताकि जनता को इसका भरपूर लाभ मिल सके,
दरअसल मध्य प्रदेश का सागर देश के दिल में बसता है लेकिन यहां से साउथ के लिए ट्रेन से कोई कनेक्टिविटी नहीं है एक भी ट्रेन सागर से नागपुर के लिए नहीं चलती है जबकि सागर सहित पूरे बुंदेलखंड के लोग बड़ी तादाद में इलाज कराने के लिए नागपुर का रुख करते हैं इसके लिए उन्हें महंगा किराया चुकाकर जाना पड़ता है उन्होंने रेल मंत्री से आग्रह करते हुए कहा है कि सागर से नागपुर के लिए जल्द ही ट्रेन चलाने पर विचार करें
आम लोगों की परेशानी को देखते हुए लता वानखेड़े ने यह बाद संसद की पटल पर उठाइ, इसके साथ ही सागर लोकसभा क्षेत्र के तहत विदिशा जिले की कुरवाई सिरोंज और शमशाबाद विधनसभा में रेल यातायात नहीं है यहां भी रेल मार्ग का निर्माण करने के लिए कहा पूर्व में हुए यहां पर रेल मार्ग के निर्माण के सर्वे का भी उन्होंने जिक्र किया, लता वानखेड़े ने पटल पर बोलते हुए बताया कि पहले भोपाल से बैरसिया सिरोंज समसाबाद आरोन गुना रेलवे लाइन का सर्वे हो चुका है लेकिन अभी तक इसका काम शुरू नहीं हो पाया है इसलिए प्राथमिकता के साथ रेल निर्माण कार्य का काम शुरू करवाए