Sagar- Army organized special exhibition in memory of Kargil, showed Indian bridge, tank, cannon, weapons.
26 जुलाई 1999, ये वो तारीख है जब हिंदुस्तान की फौज ने कारगिल में पाकिस्तानी सेना को खदेड़ते हुए विजय की पताका दुर्गम पहाड़ियों पर लहराई थी। इस दिन के बाद से हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। यह दिन हमारे वीर सैनिकों को उनकी बहादुरी के लिए समर्पित होता है। साथ ही कारगिल वॉर में शहादत देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का भी यही दिन होता है।
इस दिन को खास बनाने के लिए देशभर में खास तरह के आयोजन होते हैं जहां वीरों का सम्मान किया जाता है और शहीदों को याद किया जाता है। 26 जुलाई 2024 को इसके 25 साल पूरे हो रहे हैं जिसे सेना के द्वारा रजत जयंती महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है सागर की सहवाज डिवीजन में भी ऐसा ही कार्यक्रम हुआ जिसमें देश भक्ति के जयकारों से पूरी डिविजन गुंजायमान हो उठी, कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में मेजर जर्नल k t g कृष्णन के मार्गदर्शन में यह आयोजन हुआ था,
उन्होंने बताया कि कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती के उपलक्ष्य में, सेना के बहादुरों के सर्वोच्च बलिदान को स्मरण करने के लिए 36 RAPID(S) द्वारा सागर ज़िले के विभिन्न स्कूल के छात्र और शिक्षकों के लिए एक सैन्य हथियारों का प्रदर्शन किया गया. यह कार्यक्रम युवाओं में गर्व, देशभक्ति और राष्ट्रवाद की भावना पैदा करने के लक्ष्य से आयोजित किया गया. जिसमे ज़िले के पाँच स्कूलों से 300 छात्र एवं शिक्षकों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया.
इसमें विभिन्न आधुनिक मशीनरी, विशेषज्ञ उपकरण और आधुनिक हथियारों को देख सभी दर्शक मंत्रा मुग्ध हुए, समस्त लेआउट के साथ फोटो खिंचवाने की उत्सुकता सभी में साफ़ झलक रही थी मात्रभूमि की सेवा करने का उत्साह और गर्व सभी बच्चों और सेना के जवानों ने साझा किया एवं अन्य नागरिकों ने भी इसकी सराहना की। सभी छात्रों ने बढ़ी ही प्रसन्नता और उत्साह के साथ इस प्रदर्शन का लाभ उठाया एवं भविष्य में भारतीय सेना को कैरियर के रूप में चुनने के लिए प्रेरित हुए।