Sagar- Be careful! Are they keeping an eye on your shop or house?
सागर शहर में पिछले कुछ दिनों से ताले टूटने और चोरी की खबरें नहीं आने से लोग थोड़ा निश्चिंत हो गए थे, बेफिक्र थे कि शायद अब कानून के डर और बारिश के मौसम की वजह से इस तरह की घटनाएं कम हो गई है, लेकिन ऐसा सोचने की आपको बिलकुल जरुरत नहीं है क्योंकि एक बार फिर इस तरह के चोर सक्रिय हो गए हैं जो रात में दुकानों पर ताले तोड़कर सेंध मारी करने की जुगत में है, शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से इस तरह सीसीटीवी वीडियो भी सामने आए हैं जहां अल सुबह चोर ने दुकानों की ताले तोड़े, अभी वहां किसी के आने की आहट मिली और वह भाग गया इस तरह वह चोरी करने में असफल रहे घटना सुबह 4: 15 की है
घटना शहर के लिंक रोड पर स्थित बर्तन दुकान की है जहां चोर शटर के ताले तोड़ते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ, लिंक रोड पर बर्तन की है दुकान कैलाश जैन की है जब सुबह उन्होंने ताला टूटे देखे तो कोतवाली पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद थाने से पुलिस मौके पर पहुंची निरीक्षण किया वहीं इस इस तरह की घटना के बाद आसपास के दुकानदारों में भी भय का माहौल बन गया है उन्होंने स्थिति में पुलिस से रात में गस्ती करने की अपील की है ताकि चोरी जैसी घटनाओं से उनकी दुकान सुरक्षित रहें,
स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि पहले भी यहां पर चोरी जैसी घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन पुलिस को कर तो ठीक है उनके संबंध में कोई सुराग भी हाथ नहीं लगा है और जब यहां पर कर इस तरह की हरकत करते कमरे में कैद हुए हैं तो पुलिस को इस क्षेत्र पर ध्यान देने की जरूरत है हम लोग भी अपनी तरफ से इस तरह के प्रयास करेंगे ताकि यहां की सुरक्षा और बढ़ सके,