सागर-खुरई में रिकॉर्ड तोड़ बारिश से नदी नाले उफान, गांव में घुसा पानी
सागर जिले के खुरई क्षेत्र में लगातार बारिश होने से नदी-नाले उफान पर हैं। नालों का पानी अब बस्तियों में पहुंच गया है। बीती रात बरोदिया नोनागिर के पास स्थित नाले में छह लोग फंस गए थे। रातभर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पुलिस और एसडीईआरएफ की संयुक्त टीम ने रविवार की सुबह सभी को सुरक्षित बाहर निकल लिया। इसके अलावा नरोदा गांव में नरेन नदी का पानी कई घरों में भर गया वहीं कई जगहों पर कच्चे मकान भी गिर गए।
जानकारी के अनुसार शनिवार रात को बरोदिया नोनागिर गांव से तोड़ा काछी जाने वाले रास्ते पर स्थित एक नाले में अलग-अलग जगह नर्मदा आदिवासी ,कुंदन आदिवासी ,गोलू पटेल , राजू अहिरवार , मनीष अहिरवार और दल्लू अहिरवार फंस गए थे।
घटना की जानकारी मिलते ही खुरई देहात थाना प्रभारी धनेंद्र यादव, नायब तहसीलदार रमेश कोष्टी, मौके पर पहुंचे। इसके बाद एसडीईआरएफ की टीम को सूचना दी गई। टीम के पहुंचने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद रविवार की सुबह करीब 6 बजे सभी 6 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इसके अलावा नाले में दो बाइक भी बह गई थी, उसे भी टीम ने निकाल लिया,
शनिवार रात को खुरई के नरोदा गांव के पास से निकली नरेन नदी का पानी गांव में आ गया। इससे गांव के करीब 25 से 30 लोगों के घरों में पानी भर जाने से उनकी घर गृहस्थी का सारा सामान खराब हो गया, खुरई में 178.0 मिमी बारिश पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड की गई। वहीं सीजन की कुल बारिश 670 मिमी हुई है।