Sagar | Son and daughter-in-law were sleeping in the room, he entered the house with a mask and then... sagar tv news |
Sagar | कमरे में बेटा-बहु सो रहे थे वहीं पर नसेनी लगाकर घर में घुसे और फिर...
सागर में चाहे शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र हर तरफ से चोरी की खबरें सामने आ रही है, पुलिस अभी तक इन्हे रोकने में नाकामयाब साबित हो रही है, जब इस तरह के हालात हो गए है तो आम जन को भी सतर्क रहने की जरूरत है ताकि इस तरह की घटनाये रुके और नुकसान से भी बचा जा सके है ताजा मामला बिलहरा क्षेत्र से सामने आय है,
जानकारी के अनुसार बिलहरा चौकी के बक्सवाहा कॉलोनी निवासी चंद्रेश यादव के घर चोरों ने धाबा बोलकर जेबरात और नगदी लेकर भागे हैं। चोर घर के बाहर नसैनी के सहारे अंदर दाखिल हुए, और अलमारी का लॉक तोड़कर सास -बहू के जेवरात नगदी लेकर भाग गए हैं।
परिवार के लोगों ने बताया कि कमरे में बहु बेटे सोते रहे लेकिन इस दौरान चोर चोरी करते रहे उनकी नींद नहीं खुली और बहू रोजाना सुबह 4:30 उठ जाती थी लेकिन घटना के दिन उसकी नींद नहीं खुली ना जाने चोरों ने क्या कर दिया था,
वही घटना की सूचना मिलने पर बिलहरा चौकी प्रभारी अभिषेक पटेल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। चौकी प्रभारी अभिषेक पटेल ने बताया कि एक टीम विशेष टीम भी गठित की गई है जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जायेगा।