Donkeys wedding was organized for good rains, this district is yearning for water. sagar tv news |
मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में भले ही बारिश से हाहाकार मचा हो, लेकिन बुंदेलखंड के छतरपुर में अभी भी एक अदद अच्छी बारिश का इंतजार है, इसके लिए जिले वासियो के द्वारा टोने टोटके भी कराये जा रहे है, परंपरागत टोटके को अपनाते हुए शहर के चौराहे पर गधा-गधाईया का विवाह संपन्न कराया,
जिसमे बाराती बने स्थानीय लोगों ने ढोल नगाड़ों की धुन पर जमकर डांस भी किया, विवाह होने के पहले गधे की बारात ढोल नगाड़ों के साथ चौक बाजार पर लाई गई थी और उसके बाद गधा-गधाईया को माला पहनाई गई, साल उठाया गया और उसके बाद मुंह मीठा कराते हुए बेसन के लड्डू खिलाए गए साथ ही इस विवाह में शामिल सर्वधर्म के लोगों ने चौराहे पर जमकर डांस भी किया, उधर इस तरीके का टोटका करने वाले लोगों का कहना है
कि हमारे पूर्वज कहते हैं कि जब अच्छी बारिश ना हो तो गधा-गधाईया का विवाह करा देना चाहिए जिसके बाद क्षेत्र में पानी की कमी नहीं होती है इंद्रदेव मेहरबान होकर झमाझम बारिश करते हैं इसीलिए हम लोगों ने अपने पूर्वजों इस टोटके को मानते हुए यह विवाह संपन्न कराया है