Sagar Saikheda case, Brahmin community appealed to the police. sagar tv news |
सागर में सानौधा थाना क्षेत्र के ग्राम साईंखेड़ा में मारपीट के बाद युवक की मौत हो गई। मामले में हत्या का आरोप लगाते हुए ब्राह्मण समाज ने पुलिस से हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग की है। दरअसल, साईंखेड़ा में 23 जुलाई को नरेंद्र पिता भगवानदास तिवारी उम्र 42 साल निवासी के साथ गांव के ही खिम्मु अहिरवार ने मारपीट की थी। स्थिति बिगड़ने पर परिवार वाले नरेंद्र को मकरोनिया स्थित अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया। वहीं मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
मामले में पुलिस ने मृतक का बिसरा जांच के लिए एफएसएल लैब भेजा है। इसी मामले को लेकर श्री आदि गौड़ ब्राह्मण समाज संगठन ने सानौधा थाने पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि मृतक नरेंद्र तिवारी से मंगलवार को गांव के ही खिम्मु अहिरवार ने मारपीट की थी। यही बात मृतक नरेंद्र ने घर आकर अपनी मां को बताई थी और डायल-100 पर भी फोन लगाया था। लेकिन डायल 100 के व्यवस्था होने के कारण परिवार के लोग मृतक नरेंद्र को निजी वाहन से मकरोनिया हॉस्पिटल ले गए। जहां उसकी मौत हो गई थी।
समाज के लोगों ने मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। मर्ग जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। सानौधा थाना प्रभारी गौरव गुप्ता ने बताया कि मृतक नरेंद्र की मां ने खिम्मू अहिरवार द्वारा मारपीट किए जाने से मौत की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। मृतक नरेंद्र के शव का पोस्टमार्टम कराया गया था।
प्राथमिक पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर ने मृतक की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट से होना बताया है। मारपीट की चोटों के कारण मौत होने की बात नहीं लिखी है। पूरा अभिमत आना अभी बाकी है। मृतक का बिसरा जांच के लिए लैब भेजा गया है। जांच रिपोर्ट और अन्य सभी पहलुओं पर जांच करने के बाद साक्ष्यों के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।