Sagar-Idols of God stolen from ancient Jain temple, the matter gained momentum. sagar tv news |
Sagar-प्राचीन जैन मंदिर से भगवान की मूर्तियां चोरी, मामलें ने पकड़ा तूल
सागर जिले के गढाकोटा के ग्राम हरदी में स्थित प्राचीन जैन मंदिर से भगवान की मूर्तियां चोरी होने का मामला सामने आया है। जहां चोरों ने देर रात्रि में ग्राम पंचायत हरदी के जैन मंदिर में घुसकर भगवन की मूर्ति और छत्र,सिंहासन,मेरु,अष्टधातु,चांदी के बर्तन सहित मंदिर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे के डी वी आर चुराकर फरार हो गए | सुबह मंदिर जाने पर चोरी का पता लगा तो गांव में चर्चा शुरू हो गई।
समाज द्वारा गढ़ाकोटा पुलिस को चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।गढ़ाकोटा जैन समाज के अध्यक्ष सचिन बैशाखिया ने सोमवार के दिन समाज के लोगों के साथ जाकर तहसीलदार गढ़ाकोटा कार्यालय में तहसीलदार के नाम ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द कार्यवाई करने की मांग की है।उन्होंने कहा की भगवान पार्श्वनाथ और महावीर स्वामी की प्रतिमाएं चोरी होने से समाज के बीच रोष व्याप्त है चोरों के लिए कड़ी सजा मिलनी चाहिए। ज्ञापन देने वालों में गढ़ाकोटा सकल दिगम्बर जैन समाज और सेवक संघ सहित गढ़ाकोटा , जैन समाज के लोग शामिल थे।