Sagar- Bhupendra Singh reached the flood affected area, inspected and took stock. sagar tv news |
Sagar- बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे भूपेंद्र सिंह, निरीक्षण कर लिया जायजा
पूर्व गृहमंत्री व खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने अधिकारियों के साथ मिलकर नरोदा गांव पहुंच कर बाढ़ से हुई तबाही का निरीक्षण किया। उन्होंने गांव में हुए नुकसान का तीन दिन के भीतर सर्वे करते हुए पीड़ितों को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सुमरेरी रेलवे अंडरपास का भी निरीक्षण किया। जहां अंडरपास में पानी भरने से लोग परेशान हो रहे थे।दरअसल 27 जुलाई की रात को भारी बारिश के कारण नरोदा गांव के पास बहने वाली नरेन नदी ने गांव को चपेट में ले लिया। जिससे आई बाढ़ में नरोदा गांव के दर्जनों घरों में पानी भरा गया था। पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने नरोदा गांव पहुंच कर घरों की स्थिति देखी,
गांव की पुलिया और आसपास के एरिया में पानी से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने सभी ग्रामीणों, महिलाओं और स्कूली बच्चों से बात कर उनकी परेशानियां सुनीं। पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मौके पर उपस्थित एसडीएम रवीश श्रीवास्तव व तहसीलदार यशोवर्धन सिंह, जनपद पंचायत सीईओ मीना कश्यप को गांव में तात्कालिक खाद्यान्न पहुंचाने, नुकसान का सर्वे कर राहत राशि के प्रकरण बनाने, चोक हुई पुलिया की सफाई और पुनर्निर्माण तथा नरोदा गांव की प्रस्तावित सड़क निर्माण का कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए हैं। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने जलभराव से बंद हुए सुमरेड़ी रेलवे अंडरपास का प्रशासनिक अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। यहां एकत्रित हुए कई गांवों के लोगों से उन्होंने चर्चा की।
मौके से ही रेलवे के अधिकारियों को समस्या की गंभीरता से अवगत कराते हुए समस्या के स्थायी निराकरण के लिए कहा। आवागमन का एकमात्र रास्ता बंद हो जाने के कारण स्थानीय लोग सुमरेड़ी रेलवे फाटक खोले जाने की मांग कर रहे हैं.पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने खुरई कार्यालय में जनसुनवाई करते हुए सैकड़ों लोगों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही निराकरण कराया। इस अवसर पर सभी प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। खुरई के सुमरेरी रेलवे अंडरपास में जलभराव के चलते गढ़ौला जागीर सहित लगभग बीस गांवों का रास्ता अवरूद्ध होने पर मुख्य रेलवे फाटक खोले जाने की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने 30 जुलाई मंगलवार को सुमरेरी रेलवे फाटक पर रेल रोको आंदोलन की घोषणा कर दी है।