Police caught the thief who stole the paper block of Sagar Municipal Corporation. sagar tv news |
सागर नगर निगम ने रामाश्रम होटल दीनदयाल चौराहा के सामने लगवाए गए पेवर ब्लॉक को निकालकर चोरी कर ट्रैक्टर ट्राली से ले जाने को जानकारी निगम आयुक्त राजकुमार खत्री को प्राप्त हुई तो उन्होंने स्वयं स्थल निरीक्षण किया और संबंधित कार्य करने वाली एजेंसी को तत्काल पुलिस में एफआईआर कराने के निर्देश दिए।
पेवर ब्लॉक चोरी की एफआईआर होने पर पुलिस द्वारा सक्रियता से कार्रवाई करते हुए मंगलवार को चोरी करने वाले मुख्य अभियुक्त ऑभिषेक विलाटिया लक्ष्मीपुरा वार्ड सहित ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 15-एसी 5472 जिसके मालिक पुरुषोत्तम अहिरवार छोटा करीला से जब्ती कर थाना गोपालगंज में रखा गया है। 45 हजार रुपए के माल की जब्ती अभिषेक तिवारी एवं पवन कुमर्मी से की गई है।