Sagar-Strike of passenger buses, operators announced by writing a letter to the Chief Minister. sagar tv news |
Sagar-यात्री बसों की हड़ताल, ऑपरेटर्स ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर ऐलान किया
सागर शहर में नए बस स्टैंड और पुराने बस स्टैंड से बसों का संचालन करने का मामला अभी थमा नहीं है, जिसकी वजह से 5 अगस्त से एक बार फिर सागर जिले से संचालित होने वाली बसों के पहिए थम सकते हैं, जिला बस आपरेटर यूनियन ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया है साथ ही 5 अगस्त से हड़ताल पर जाने की भी सूचना दी है, उन्होंने सीधी और स्पष्ट मांग की है कि पुराने स्टैंड से संचालन शुरू नहीं हुआ तो वह बसे बंद कर देंगे,
बस ऑपरेटर का कहना है की न्यू बस स्टैंड से यात्री बसों का संचालन करने की वजह से 50 से 100 किलोमीटर की सवारी का बस में बैठना बेहद कम हो गया है क्योंकि इन यात्रियों को अब दो गुना तीन गुना किराया शहर तक पहुंचाने के लिए चुकाना पड़ रहा है, इससे यात्री नहीं मिल रहे अब हालात यह हो गई है कि रोजाना 1000, 2000 का डीजल मालिकों को अपनी जेब से ही डलवाना पड़ रहा है. नौबत बस ऑपरेटर के बर्बाद होने की आ गई है इस स्थिति में या तो सागर के डॉक्टर हरि सिंह गौर मुख्य बस स्टैंड और प्राइवेट बस स्टैंड से ही पहले की तरह बसों का संचालन शुरू किया जाए, नहीं तो वे हड़ताल पर जाएंगे
बता दें कि सागर जिले में 549 यात्री बसें आती जाती हैं जिसमें रोजाना 20000 से अधिक यात्री सफर करते हैं सबसे पहले 13 मई को बस स्टैंड शिफ्ट कर न्यू आरटीओ कार्यालय के पास से शुरू किया गया था बाद में रूट निर्धारण को लेकर हड़ताल हुई उसे पर सहमति बनी लेकिन फिर कोर्ट में याचिका लगाई जिसके बाद स्टे ऑर्डर मिला, और जून में पुरानी बस स्टैंड चालू हुआ, लेकिन प्रशासन के द्वारा फिर अपना पक्ष रखा जिसके बाद 20 जुलाई से दोबारा न्यू बस स्टैंड शुरु हुआ लेकिन इस बार मकरोनिया से बमोरी होते हुए बस स्टैंड तक पहुंच रही