Sagar- Police formed teams to nab the absconding accused in Sarvjeet Singh case. sagar tv news |
Sagar- सर्वजीत सिंह मामले में फरार आरोपियों को पकड़ने पुलिस ने बनाई टीमें
सागर के बांदरी में ढाबे पर हवाई फायर, तोड़फोड़, एएसआई से अभद्रता के मामले को दस दिन हो गए, इस मामले में एसपी ने बांदरी थाना प्रभारी सुमेर सिंह जगेत को लाइन अटैच कर दिया है। इस मामले में दो आरोपी भी गिरफ्तार हो चुके हैं। लेकिन इस मामले में जिला पंचायत सदस्य और भाजपा नेता सर्वजीत सिंह कानोनी अभी भी फरार है, हालांकि इस मामले में सर्वजीत के परिजन भी सामने आये थे जिन्होंने इस घटना में शामिल नहीं होने की बात कहि थी, पुलिस इस मामले में फरार आरोपियों की तालश कर रही है,
24 जुलाई को थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए सौरभ साहू ने बताया था कि उसके फोर लाईन पर स्थित ढाबे में बांदरी निवासी ऋषभ पाटकर, अरविन्द पाटकर, कुलदीप ठाकुर और छोटू लोधी चाय पीने आए हुए थे। इसी दौरान थूकने को लेकर विवाद हो गया था,ड्राईवर सौरभ सूर्यवंशी ने मोबाइल पर सर्वजीत को देकर उसे बुला लिया। सर्वजीत के साथ हार्दिक ठाकुर, संदीप राय कार से आए। कार से उतरते ही सर्वजीत ने दो नाल बंदूक से हवाई फायर करना शुरू कर दिया और अन्य लोग साथ में मेरे ढाबे में घुसकर गाली गलौज करते हुए ढाबे में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया, जिसके सीसीटीवी वीडियो भी दिए थे
खुरई एसडीओपी सचिन परते ने बताया कि बांदरी थाने में घटित गंभीर स्वरूप के घटनाक्रम के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देने के प्रति और घटनाक्रम की स्वयं तस्दीक, कायमी, विधिसम्मत धाराओं में पंजीयन कराने संबंधी कर्तव्यों के प्रतिबांदरी थाना प्रभारी सुमेर सिंह जगेत द्वारा प्रदर्शित घोर लापरवाही और उदासीनता बरतने पर पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।