A major incident took place on the Sagar-Damoh road, in a moment the entire family was lost. sagar tv news |
Sagar-दमोह रोड पर बड़ी अनहोनी, एक पल में पूरा परिवार काल के गाल में समा गया
सागर जिले के बहेरिया गढ़ाकोटा रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें बेहद दुखद खबर सामने आई है इसमें एक ही परिवार के 5 लोगों की जान चली गई, इसमें तीन महिलाएं एक पुरुष और एक बच्चा शामिल है वही ड्राइवर अभी जिंदगी से संघर्ष कर रहा है यह हादसा सानोधा तिराहा से करीब 1 किलोमीटर पहले हुआ है, जिसमें परसोरिया गांव के निवासी संदेश जैन का परिवार सवार था,
मिली जानकारी के अनुसार संदेश जैन का परिवार सागर से अपने घर परसोरिया की तरफ जा रहा था, तो दूसरी तरफ गढ़ाकोटा की ओर से एक आयसर ट्रक आ रहा था जहां सानोदा तिराहा और जटाशंकर की घाटी के बीच दोनों ही आमने-सामने से टकरा गए, और सड़क से खाई नुमा जगह में पहुंच गए ट्रक कार पर चढ़ गया था, इसमें सवार लोग बुरी तरह से फंस गए थे कार के न सिर्फ पर खच्चे उड़े बल्कि बुरी तरह से चकनाचूर हो गई
सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची इसमें फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए किरेन मशीन को बुलाया गया ट्रक को हटाया और फिर बड़ी मशक्कत के बाद उनको बाहर निकाला जा सका तत्काल ही रेस्क्यू के बाद अस्पताल भेजा जहां से डॉक्टर ने बुरी खबर दी
सानोदा थाना प्रभारी गौरव गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इसमें तीन महिलाएं एक बच्चा और दो पुरुष सवार थे अस्पताल से जो जानकारी सामने आई है उसमें केवल एक ही जन के जिंदा होने की खबर है
वही इस घटना होने के बाद दोनों ही तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई गांव के आसपास के सैकड़ो लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने भी यहां पर कार में फंसे लोगों को निकालने में मदद की
घटनास्थल पर क्षेत्रीय विधायक प्रदीप लारिया अभी मौके पर पहुंच गए थे जिन्होंने एसडीम सहित अन्य अधिकारियों को सूचना देकर जल्द