Shed river bridge submerged, people standing in long queues on both sides kept waiting for the water level to decrease.
एमपी के नरसिंहपुर जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नदियों और नालों में जलस्तर बढ़ गया है। इसके चलते शुक्रवार को सुपला स्थित शेड नदी का पुल भी डूब गया है, जिससे दर्जनों गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। नरसिंहपुर से सांकल जाने वाला मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है।
पुल के दोनों ओर लंबी कतारों में खड़े लोग पानी के स्तर के कम होने का इंतजार कर रहे हैं। पुल के ऊपर पानी बहने के बावजूद प्रशासन को इसकी सूचना नहीं है और न ही किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कई लोग पुल पर पानी के बावजूद वहां घूमते नजर आए, जिससे किसी बड़ी दुर्घटना की संभावना बनी हुई है।