Sagar- Roads turned into swamps due to rain, angry villagers blocked roads. sagar tv news |
Sagar-बारिश से सड़कें बनी दलदल, नाराज ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
सागर जिले के खुरई से निकले नेशनल हाईवे पर अचानक ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है। जिसकी वजह से सिलौधा गांव के पास रोड पर दोनों ही तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं, गणपत गांव के ग्रामीणों की मांग है कि उनके गांव में पक्की सड़क नहीं है रास्ते पर बारिश होने की वजह से कीचड़ हो गया है। जहां से पैदल निकलना भी दूभर हो रहा है। मौसम बदलने की वजह से लोग बीमार पड़ रहे हैं और दवाई लेने जाने में भी काफी परेशानी हो रही है।
गांव के संतोष अहिरवार ने बताया कि मुख्य सड़क से गांव जाने के लिए तो पक्की सड़क है लेकिन गांव के अंदर नई बस्ती में जाने वाली सड़क कई सालों से नहीं बनी है। सड़क की मांग को लेकर लोग बार-बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई भी हल नहीं निकला है इसलिए गुस्साए ग्रामीण आज सड़क पर उतर आए हैं। वहीं चक्काजाम की जानकारी मिलते ही खुरई देहात थाना प्रभारी धर्मेंद्र यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
तहसीलदार यशोवर्धन मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वासन दिया तब कहीं जाकर ग्रामीणों ने चक्काजाम हटाया। खुरई तहसीलदार यशोवर्धन सिंह ने बताया कि गांव के अंदर करीब 400 मीटर की सड़क का काम स्वीकृत हो चुका है। बारिश के कारण काम नहीं लग पा रहा था। अभी बारिश में ग्रामीणों को परेशान न होना पड़े इसके लिए कल से ही मुरम डलवाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।