Sagar - Bus strike will start after a few hours, 20000 passengers will be troubled due to stoppage of wheels of 549 buses.
Sagar - कुछ घंटे बाद शुरू हो जायेगी बस हड़ताल, 549 बसों के पहिए थमने से 20000 यात्री होंगे परेशान
सागर जिले में बस ऑपरेटर यूनियन के द्वारा अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर अब कुछ ही घंटे के बाद एक बार फिर हड़ताल शुरू की जा रही है, 5 अगस्त की सुबह 6 बजे से जिले में चलने वालीं सभी 450 बसें खड़ी हो जाएंगी। इन बसों से रोजाना 20000 से अधिक यात्री सफर करते हैं बस एसोसिएशन ने इसकी घोषणा पहले ही कर दी है।
बस संचालकों का कहना है कि बस स्टैंड को बाहर करके नए रूट दिए हैं। इन नए रूट पर बसों को चलने का परमिट नहीं है। ऐसे में कोई दुर्घटना होती है तो पूरी जिम्मेदारी बस संचालक पर आए। उसे पहले ही नुकसान हो रहा है और दुर्घटना होती है तो उसका व्यवसाय पूरी तरह खत्म हो जाएगा।
ऐसे में नए बस स्टैंड से यात्री बसों को चलाने में असमर्थ हैं।
बस यूनियन सागर के द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज में बताया गया है कि प्रशासन द्वारा नियम विरूद्ध दबाव बनाने पर यात्री बसों का संचालन नए बस स्टैंड से किया। इस कारण छोटे रूट के 40 से 60 किमी के यात्रियों को 15 से 40 किमी की अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है। नए बस स्टैंड जाने में 50 से 100 रुपए ज्यादा खर्च करना पड़ रहे हैं। बस मार्ग की दूरी बढ़ने से यात्रा का समय बढ़ गया। यात्री बस स्टैंड पर नहीं जा रहे हैं।
बसें खाली जा रही हैं। बसें घाटे में चल रही हैं। भोपाल-इंदौर में पुराने बस स्टैंड भी चल रहे हैं। सागर शहर में इतनी आबादी नहीं बढ़ी कि 12 किमी दूर वीरान इलाके में बस स्टैंड बनाकर शिफ्ट कर दिया। इस संबंध में बस एसोसिएशन ने एक अगस्त को मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री, परिवहन प्रमुख सचिव, कलेक्टर को ज्ञापन दिया। समस्याओं का निदान करने का आग्रह किया। प्रशासन अभी तक मौन है। इस कारण सागर जिला बस ऑपरेटर 5 अगस्त सुबह 6 बजे से सागर जिले की सभी बसें खड़ी कर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जा रहे