Water released from the dam, alert information given to the people of villages situated on the banks of Betwa and Jamni rivers.
एमपी के निवाड़ी जिले की पर्यटन एवं धार्मिक नगरी ओरछा से निकली बेतवा एवं जामनी नदी में उ प्र के माताटीला डैम से छोडे जा रहे लगातार 2 लाख 30 हजार क्यूसेक प्रति सेकेंड पानी से बेतवा और जामनी नदी उफान पर चल रही है दोनो नदीयो के पुराने पुलो के उपर 8 से 10 फीट पानी चल रहा है,
जिला प्रशासन दोनों नदी के किनारे बसे गांव के लोगो को सूचना के लाउडस्पीकर से अनाउंस कर अलर्ट जारी किया है की नदी के आसपास ना जाए।ओरछा में एस डी आर एफ की को तैनात किया गया है ।
वही नदी का जल स्तर बडने से ओरछा में बैतवा नदी के कंचना घाट पर बने मोनू ,स्मारक को पानी ने चारों तरफ से अपने आगोश में ले लिया है वही माता टीला बांध जल स्तर बडने से लगतार पानी छोडा जा रहा है।