सागर जिले के मालथौन इलाके के गौधाम कुंड में सेल्फी लेते समय दो युवकों की कुंड में समा गए और उनकी जान चली गई। दरसअल में मालथौन इलाक़े का तीर्थ स्थल कहे जाने वाला गौधाम कुंड के पास दो युवक सेल्फी लेने गए हुए थे, की सेल्फी लेते समय दोनों युवक कुंड में समा गए ,जिससे उनकी जान चली गई।। जिनकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर एसडीएम, एसडीओ, तहसीलदार, सीईओ, थाना प्रभारी सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों का रेस्क्यू कराया गया । जिसमें गोसाई बड़ोदिया निवासी अक्षय पिता रामजी दांगी का सब तत्काल मिल गया । वही राजेश पिता मलतू प्रजापति का सब ढूंढने के लिए SDERF टीम बुलवाई गई बड़ी मस्कट के बाद युवक का सब मिला दोनों सबों को बाहर निकाल कर पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया । और मामले को जांच में लिया है। बताया जा रहा है कि सुबह स्कूल की कहकर युवक युवक अक्षय घर से निकला हुआ था रास्ते में उसका दोस्त राजेश मिल गया और दोनों स्कूल जाने से पहले गौदाम सरोवर चले गए और सेल्फी लेने के चक्कर में दोनों युवक की पानी में समा गए । जिससे उनकी जान चली गई।
सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.