सागर-खुरई को जिला बनाने को लेकर 15 दिनों से तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन
सागर जिले के खुरई को जिला बनाने की मांग को लेकर लगातार 15 दिनों से तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन जारी है। वहीं जिला बनाने की मांग को लेकर यादव समाज और विश्वकर्मा समाज ने जुलूस निकालकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा है। खुरई जिला बनाने की मांग को लेकर यादव महासभा और विश्वकर्मा समाज ने जुलूस निकाला और तहसील कार्यालय पहुंचकर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन उपरांत यादव महासभा के लोग अनिश्चितकालीन क्रमिक धरना प्रदर्शन में शामिल हुए।
इस अवसर पर पार्षद देशराज यादव ने कहा कि खुरई जिला जब तक नहीं बनेगा तब तक धरना चालू रखे और तन, मन व धन से यादव समाज आपके साथ खड़ी हुई है। लाखन यादव ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में यादव समाज मोर्चा संभालेगी, किसी भी परिस्थिति के लिए हम लोग तैयार है। पार्षद राजेंद्र यादव ने कहा कि समिति जो लड़ाई लड रही है ये हमारे पूर्वजों की लड़ाई है इसलिए करो या मरो की स्थिति में यादव समाज नेतृत्व करेगी। पार्षद बलराम यादव ने कहा अब हम इस आंदोलन को समर्थन देने नहीं नेतृत्व संभालने यादव समाज के साथ आए हैं।
उन्होंने कहा कि हम सभी यादव समाज के लोग खुरई जिला बनाओ अभियान में संघर्ष रथ के सारथी के रूप में काम करेंगे। यदि हम खुरई जिला नही बनवा पाए तो आगामी पीढ़ी हमे माफ नहीं करेगी। इसलिए अब यह मांग न रुकेगी, न ही हम झुकेंगे। इसके अलावा विश्वकर्मा समाज के वक्ताओं ने भी जिला बनाने को लेकर लोगों को संबोधित किया।