Caught taking 30 thousand rupees in Sagar Hotel. Outpost in-charge Sub Inspector was caught taking it. sagar tv news |
लोकायुक्त पुलिस सागर ने जिले के बीना में चौकी प्रभारी को 30 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। सब इंस्पेक्टर ने एक्सीडेंट में जब्त बस को कोर्ट के आदेश के बावजूद छोड़ने के एवज में रिश्वत मांगी थी। होटल में पकड़ा गया रिश्वत लेते चौकी प्रभारी ,लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक सागर जिले के बीना के राम वार्ड ,बजरिया निवासी ईशान उर्फ गोलू साहू पिता श्री अशोक साहू उम्र 38 वर्ष ने लोकायुक्त कार्यालय सागर में शिकायत दर्ज कराई थी।
जिसमे आवेदक ने बताया कि एक्सीडेंट के एक प्रकरण में उसकी बस जब्त हुई थी। अदालत से जब्त बस को छोड़ने के आदेश हुए है। बस छोड़ने के एवज में उप निरीक्षक पियूष साहू ,चौकी प्रभारी ,नई बस्ती , थाना बीना द्वारा रिश्वत मांगी जा रही है। लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत की जांच के उपरांत आज मंगलवार को नटराज होटल , फूड पार्क, स्टेशन रोड में ट्रैप की कार्यवाई की ।
लोकायुक्त टीम ने निरीक्षक के पी एस बेन के नेतृत्व में नई बस्ती चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर पीयूष साहू को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाई की जा रही है। यह रही टीम लोकायुक्त पुलिस की ट्रैप कार्यवाई में ट्रैपकर्ता निरीक्षक केपीएस बेन और ट्रेप दल सदस्य में उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती मंजू सिंह , उप पुलिस अधीक्षक श्री बीएम द्विवेदी, निरीक्षक अभिषेक वर्मा, तथा लोकायुक्त स्टाफ शामिल रहा।