Big revelation in post mortem report in Sagar-Shahpur case. sagar tv news |
सागर जिले के शाहपुर में दीवार गिरने से मृत मासूम बच्चों में से 5 को मल्टीपल इंज्युरी और 4 को सिर में चोट लगी थी। बच्चों की मौत के बाद जिला अस्पताल में किए गए पोस्टमार्टम में यह रिपोर्ट आई है। फिलहाल यह संक्षिप्त पोस्ट मार्टम रिपोर्ट है। विस्तृत रिपोर्ट बाद में आएगी। उसमें शरीर के अंदर अलग-अलग अंगों में पाए जाने वाले तत्व सामने आएंगे।
साथ ही मौत का कारण स्पष्ट लिखा जाएगा।जिला अस्पताल द्वारा दी गई , मंदिर के पास मकान की दीवार ढहने से हुई थी मौत शाहपुर में 4 अगस्त को मंदिर के पास पुराने मकान की दीवार ढहने से हादस्रा हुआ था। इस हादसे में गांव 9 बच्चों की मौत हो गई थी। हादसे के बाद शाहपुर पीएचसी में बच्चों को इलाज नहीं मिला था। परिजन अपने साधनों से ही इलाज के लिए बच्चों को लेकर भागे थे, लेकिन उन्हें नहीं बचा पाए थे। इस हादसे में दो बच्चे अब भी घायल हैं।
इनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है। विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण व समय स्पष्ट निकलकर आएगा। इसे पीएम करने वाले डॉक्टर पूरे इत्मीनान से बनाएंगे। मौत का स्पष्ट कारण भी लिखेंगे, जिसमें शरीर के अलग-अलग अंगों में आई चोटों की संख्या, उसकी गंभीरता के संबंध में बताया जाएगा।
इसमें मौत का संभावित समय भी बताया जाएगा।मल्टीपल इंज्युरी व सिर में चोट मिली। जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ. अभिषेक ठाकुर ने बताया कि बच्चों के शार्ट पोस्टमार्टम में मल्टीपल इंज्युरी व हेड इंज्युरी निकलकर आई है। बिस्तृत रिपोर्ट बाद में आएगी।