In Sagar-Shahpur, Congress State President Jitu Patwari said that the Chief Minister should come and share the pain of the victims.
Sagar-शाहपुर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी बोले मुख्यमंत्री आकर पीड़ितों का दर्द बांटें
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पहुंचे शाहपुर ,जर्जर मकान गिरने से हुई 9 बच्चों की मौत के बाद परिजनों से मिलकर ढाढस बधाया, कहा मुख्यमंत्री जाकर परिजनों से मुलाकात करें
साग़र-सागर जिले के शाहपुर में जर्जर मकान की दीवाल गिरने से नौ बच्चों की मौत हो गई थी, शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम के दौरान यह हादसा हुआ था, म्रतक बच्चों के परिजनों से मिलकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मिलकर शोक संवेदना प्रकट कर ढाढस बधाया, जीतू पटवारी एक-एक करके शाहपुर नगर के म्रतक 9 बच्चों के घर पहुंचे ,जहां उन्होंने परिजनों से घटना की जानकारी ली, परिजनों का घटना के बाद बुरा हाल है ,
लोगों ने कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को बताया कि अगर शाहपुर नगर की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की हालत ठीक होती मौके पर डॉक्टर होते तो कर से पांच बच्चों की जान बचाई जा सकती थी, वह प्राइवेट डॉक्टर के पास बच्चों को लेकर पहुंचे लेकिन जब तक देरी हो गई थी, मृतक बच्चों के परिजनों से जीतू पटवारी ने कहा हम सीएम से मिलकर जो उचित होगा वह करेंगे, बच्चों के परिजनों ने जीतू पटवारी से मांग की जहां पर घटना हुई है उस जगह पर 9 बच्चों के स्मारक चिन्ह बनाए जाएं.
जीतू पटवारी ने कहा कि जिस परिवार के छोटे-छोटे 10- 12 साल के बच्चे गए हैं उस वेदना को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता, जरूर लगातार बच्चों की मौत मध्य प्रदेश का एक खराब चेहरा पेश करता है, सार्वजनिक जीवन में घटना दुर्घटना होती है, हम अपने बात भी कहते हैं पर बच्चों की जो छोटे-छोटे नन्हे नन्हे बच्चों की मौत हुई मैं मानता हूं कि दिल को दुख पहुंचती है, दर्द पहुंचती है, मैं सभी परिवार वालों को संवेदना व्यक्त करता हूं ,जहां तक लापरवाही की बात है प्रशासन की बात है
जहां तक कार्रवाई की बात है या परिवार वालों को सहायता देने की बात है इसको लेकर मैं भोपाल में अपना वक्तव्य उसी दिन दिया था, मैं फिर से मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं कि यह छोटी घटना नहीं है यह छोटे बच्चों की मौत है उनको यहां आना चाहिए समझना चाहिए, परिवार वालों से मुलाकात करना चाहिए ,परिवार वालों से समझना चाहिए ,इसमें राजनीति हो यह अच्छा नहीं है पर यह भी जरूर है परिवार से मुख्यमंत्री अगर जाकर मिले तो प्रशासन में यह मैसेज जाएगा की स्थिति को गंभीरता से लिया गया,
मुख्यमंत्री इवेंट और अलग-अलग तरह की अखबार की हेडिंग बनाने में लगे हुए ,मै आग्रह करता हूं कि वह यहां आकर परिवार वालों से मिले घटना की जानकारी लें, हमारे परिवार के मुखिया हमसे बात करने के लिए आए ,एक अपने आप में बहुत बड़ा सुकून मिलता है ,एक परिवार को संकट के दौरान जहां तक प्रश्न है बच्चों के साथ बड़ा कुठाराघात हो रहा है , सरकार नगर पालिका और नगर निगम में बरसात में इस तरह की मकान है उनको गिरने का काम करें .