Sagar - Where there was a gathering of leaders and police throughout the day, a major incident took place there. sagar tv news |
मकान की दीवार गिरने से 9 बच्चों की जान जाने का मामला शांत ही नहीं हुआ था कि सागर के शाहपुर में एक और घटना ने सनसनी फैला दी। घर में घुसकर एक महिला का मर्डर कर दिया गया, घटना बुधवार दोपहर 12 से 3 बजे के बीच की बताई जा रही है, नगर के जिस वार्ड नंबर दो में महिला का घर था दिवार गिरने से चपेट में आये कुछ बच्चे भी यही के रहने वाले थे वहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित पुलिस का दिनभर जमावड़ा रहा, इस सबके बीच हुई घटना ने पुलिस और प्रशासन की नींद उदा दी है
दरअसल शाहपुर के वार्ड नंबर दो में घर के अंदर शिक्षक की पत्नी की संदिग्ध हालत में डेड बॉडी मिली है। महिला के गले और नाक, कान के जेवरात भी गायब है। जिसकी वजह से महिला के मर्डर होने का संदेह जताया जा रहा है। घटना सामने आते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंची और आरोपी से जुड़े साक्ष्य जुटाए हैं।
जानकारी के अनुसार भगवानदास मेहरा निवासी नरसिंहपुर करीब 11 सालों से पत्नी ज्योति मेहरा और बेटी चंचल मेहरा के साथ शाहपुर में कुंती लोधी के मकान में किराए से रह रहे हैं। भगवानदास शासकीय शिक्षक हैं जो बंडा क्षेत्र के बम्होरी खुर्द की शासकीय स्कूल में पदस्थ है। रोजाना की तरह वे बुधवार को स्कूल गए थे।
बेटी भी स्कूल पढ़ने गई थी। पत्नी ज्योति मेहरा उम्र 45 साल घर में अकेली थी। शाम को बेटी घर पहुंची तो मां जमीन पर पड़ी थी। उनके माथे और नाक पर खून लगा था। गले और हाथ पर चोटों के निशान थे। बेटी ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। तत्काल महिला को अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टर ने चेकअप करने के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया।