Sagar - Police busy in scanning the footage of the streets to reach the accused in Shahpur Murder Case.
सागर जिले के शाहपुर में शिक्षक की पत्नी के मर्डर के मामले में अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज कंगाली में डटी हुई है घटनास्थल के आसपास और गलियों के मकानों के कैमरों से पुलिस आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। मामला लूट के उद्देश्य से मर्डर करने का प्रतीत हो रहा है। महिला के गले और नाक, कान के जेवर गायब हैं। हमलावर से संघर्ष के भी निशान मिले हैं। गले और हाथ पर चोटों के निशान थे।
एफएसएल और डॉग स्क्वॉड की टीम भी जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार भगवान दास मेहरा नरसिंहपुर जिले के दानबरोड़ा के निवासी है लेकिन पिछले 11 सालों से शाहपुर के वार्ड नंबर 2 में किराए के मकान में रह रहे हैं उनके साथ में पत्नी ज्योति मेहरा और बिटिया चंचल मेहरा भी रहती थी बुधवार की दोपहर जब ज्योति के पति और बिटिया स्कूल गए हुए थे इसी दौरान मर्डर जैसी घटना को अंजाम दे दिया गया इससे बड़ी बात यह है कि जिस समय यह है घटना हुई उसे समय इसी वार्ड में पुलिस के बड़े अधिकारियों कांग्रेस की नेताओं का दिन भर जमावड़ा लगा रहा लेकिन किसी को इसकी खबर तक ना हुई घटना सामने आने के बाद पुलिस और प्रशासन के होश फाख्ता हो गए,
दिनदहाड़े हुई इस घटना से शाहपुर नगर में भी सनसनी फैल गई हालांकि पुलिस इस मामले में आरोपियों तक पहुंचने में जुटी हुई है
सानौधा थाना प्रभारी गौरव गुप्ता ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। सीसीटीवी फुटेज चैक कर रहे हैं।
4 दिन पहले शाहपुर नगर में जर्जर भवन की दीवार गिरने से 9 बच्चों की जान जाने की घटना से लोग उबर भी ना पाए, और फिर एक घटना ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है