Sagar-Charisma of nature, paradise like view amidst green valleys, overflowing crowd of tourists. sagar tv
Sagar-कुदरत का करिश्मा, हरी वादियों के बीच जन्नत जैसा नजारा, सैलानियों की उमड़ रही भीड़
जुलाई और अगस्त में हुई जोरदार बारिश से राहतगढ़ वाटरफॉल का सौंदर्य शबाब पर है। बेगमगंज और गैरतगंज में हुई अच्छी बारिश से बीना नदी का जलस्तर बढ़ गया है। इससे इस झरने की छटा देखते ही बन रही है। इसे निहारने के लिए आसपास के शहरों से प्रकृति प्रेमी पहुंच रहे हैं। पिछले सालों में हुए हादसों के मद्देनजर प्रशासन ने यहां रेलिंग पहले ही लगा दी थीं। अब और सतर्कता बरती जा रही है।
इस बार यहां पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पहले लोग टूटी हुई रैलिंग से निकलकर बिल्कुल नदी के प्रवाह और झरने के नजदीक पहुंच जाते थे, जिससे हादसे भी होते रहते थे। इस बार नई रैलिंग लगाई गई है। सुरक्षाकर्मियों की भी तैनाती की गई है। जिसके चलते लोग दूर से ही वाटरफॉल का नजारा देख पा रहे हैं।