Soldiers who protect sea-borders, will now grow gold from soil, learning farming skills
सागर स्थित महार रेजिमेंट में रिटायर्ड होने जा रहे सेना के जवानों को रिटायरमेंट के बाद के लिए आधुनिक और उन्नत खेती के लिए ट्रेनिंग दी जाती है. यह ट्रेनिंग पिछले 10 सालों से दी जा रही है. यहां से ट्रेनिंग लेने वाले जवान रिटायरमेंट के बाद उन्नत खेती करके अच्छी कमाई कर रहे हैं.एक तरफ पूरे देश में अग्निवीर जवानों के भविष्य का मुद्दा छाया हुआ है. वहीं, दूसरी तरफ सेना उन जवानों के भविष्य को लेकर चिंता कर रही है जो पूरी जवानी देश की सेवा कर अब रिटायर होने वाले हैं. महार रेजीमेंट से रिटायर होने वाले जवानों को सेना द्वारा आधुनिक खेती का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके तहत सेना के जवानों को आधुनिक और उन्नत खेती के गुर सिखाए जा रहे हैं. ताकि जवान रिटायर होने के बाद अपने परिवार के साथ रहकर खेती किसानी कर देश की सेवा कर सकें
प्रगतिशील किसान जवानों को आधुनिक और प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण देने के साथ-साथ सरकार द्वारा संचालित खेती-किसानी की योजनाओं की जानकारी भी देती है. अनाज की खेती के साथ उद्यानिकी फसलों से कमाई के बारे में भी बताया जाता है. फूड प्रोसेसिंग की तकनीक से कृषि उत्पाद में ज्यादा आमदनी कमाने के तरीकों के बारे में भी जानकारी दी जाती है.
प्रगतिशील किसान आकाश चौरसिया ने कहा कि, इस प्रशिक्षण के पीछे का उद्देश्य रिटायरमेंट के बाद भी जवानों को सशक्त बनाना है. देश की सेवा में लगे सैनिक अपनी पूरी जवानी देश के लिए लगा देते हैं. रिटायरमेंट के बाद इन्हें कहीं न कहीं काम करना पड़ता है. सेना की तरफ से ये नवाचार किया गया है कि रिटायरमेंट के बाद सैनिक खेती में भी किस्मत आजमाएं और जैसे सीमा पर रहकर देश की सुरक्षा की है उसी तरह अब माटी की भी सेवा करें. इसी उद्देश्य को लेकर यहां हर महीने उन्हें प्रशिक्षण दिया जाता है. जो जवान रिटायर होने वाले होते हैं हम उनको ही ट्रेनिंग देते हैं, ताकि रिटायरमेंट के बाद वो खेती को अपनाएं और प्राकृतिक खेती करके ऐसा माॅडल तैयार करें जिससे उनके इलाके के किसानों के लिए एक मिसाल बनें.