Jitu Patwari will now bring Rahul Gandhi in a broken speech during the Sagar-Jangi protest. Sagar TV
Sagar- जंगी प्रदर्शन के दौरान गुस्से में बोले जीतू पटवारी अब राहुल गांधी को लेकर आएंगे
मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में सागर कलेक्ट्रेट का घेराव किया गया, जंगी प्रदर्शन में कलेक्ट्रेट घेराव करने निकले कांग्रेसी कालीचरण तिराहे के पास ही रोक दिए गए, यहां पर बड़ी संख्या में पुलिस वाले वेरी गेट की सुरक्षा दीवार बनकर खड़े हुए थे इसे पार करने के लिए कांग्रेस करीब आधा घंटे तक संघर्ष करती रही, कई नेताओं ने इसे फांदने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस कर्मियों ने उनकी एक नहीं चलनी दी,
और किसी भी हाल में इस दीवार को वह भेद नहीं पाई रुक-रुक कर कई बार वाटर कैनन का प्रयोग कर कांग्रेसियों को खदेड़ा गया, जीतू पटवारी ने इसके बाद अपर कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए कहा कि जिले में लगातार दलितों पर अत्याचार हो रहा है लेकिन प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसकी वजह से यह घेराव करने आना पड़ा है अगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे मामले दर्ज किया प्रशासन ने परेशान किया तो उन नेताओं विधायकों और मंत्रियों के घरों का घिराव किया जाएगा
वहीं उन्होंने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर व्यवस्थाएं नहीं सुधरी तो जल्द ही राहुल गांधी को लेकर वह सागर और बुंदेलखंड की धरती पर आएंगे, वहीं इसके पहले सिविल लाइन चौराहे के पास हुई सभा में उन्होंने कहा था कि बुंदेलखंड में जाति जनगणना का बिगुल बजेगा यहीं पर सागर या बुंदेलखंड के किसी जगह पर राहुल गांधी आएंगे ,जिसमें लाखों लोग शामिल होंगे और फिर अधिकारियों के खिलाफ कोर्ट के माध्यम से एफआईआर कराएंगे