Sagar-BJP demands FIR against Congress State President, Demands FIR against Congress State President
Sagar-भाजपा ने की कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पर FIR की मांग, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पर FIR की मांग
सागर में भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत अन्य नेताओं पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। मांग को लेकर उन्होंने एसपी विकास सहवाल को ज्ञापन सौंपा है। दसअसल, सोमवार को सागर में कांग्रेस ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया था। जिसको लेकर सिविल लाइन चौराहे पर सभा का आयोजन किया गया था।
भाजपा नेताओं ने ज्ञापन में कहा कि कांग्रेस ने बगैर अनुमति चौराहे पर सभा का आयोजन किया है। अभद्र भाषा का उपयोग किया गया है। जिसको लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पटवारी समेत आयोजन में शामिल हुए अन्य नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज होना चाहिए। मांग पर एसपी सहवाल ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पटवारी और उनके कार्यकर्ताओं के द्वारा नियमों का पालन न करते हुए यातायात को बाधित किया गया। शहर के मुख्य चौराहे सिविल लाइन पर बगैर अनुमति के कार्यक्रम किया। लोगों को परेशान किया है। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है।
सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि नियमों का उल्लंघन कर आयोजन करने और जनता को परेशान करने वालों के खिलाफ जल्द कार्रवाई होना चाहिए। यदि एफआईआर दर्ज नहीं हुई तो भाजपा भी धरना देगी