Sagar - A big decision can be taken today regarding opening the old bus stand. Last meeting of the administration operator today.
सागर में पुरानी बस स्टैंड को शुरू करने को लेकर चल रही हड़ताल आज किसी भी समय खत्म हो सकती है यात्री बसें वापस पटरी पर लौट सकती हैं इसको लेकर स्मार्ट सिटी कार्यालय में एक और बड़ी बैठक आज होने जा रही है जिसमें कलेक्टर नगर निगम आयुक्त विधायक बस ऑपरेटर्स यूनियन के पदाधिकारी शामिल होंगे और बस स्टैंड किस तरह से चालू किया जाना है कैसे इसका लोड और काम किया जा सकता है ताकि शहर में काम ही बसों का प्रवेश हो इसको लेकर फाइनल निर्णय इसमें लिया जा सकता है यात्री बस हड़ताल खत्म होने और पुराना स्टैंड चालू करने को लेकर आज किसी भी समय कोई भी बड़ा निर्णय आ सकता है
बता दें कि पुराना बस स्टैंड चालू तो किया जा रहा है लेकिन सभी बसें यहां नहीं आएंगे इसके लिए ही बिंदु बार चर्चा की जानी है कौन सी बस है कहां तक आएंगे
सागर में पिछले 11 दिनों से यात्री बस सेवा पूरी तरह से ठप्प चल रही है, हड़ताल का आज 12 व दिन है रक्षाबंधन का त्यौहार अपने पीक पर आ गया है 12 अगस्त को हुए सागर बांध के समर्थन को देखते हुए नगर विधायक शैलेंद्र जैन प्रशासन और बस ऑपरेटर के बीच मध्यस्थिता करने का काम कर रहे हैं नया और पुराना बस स्टैंड चालू करने को लेकर प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला से भी सहमति ले ली गई है अब केवल प्रशासनिक घोषणा होना बाकी रह गया है जो इस बैठक के बाद हो सकती है बस ऑपरेटर भी यही चाह रहे हैं कि जो भी निर्णय हो जिला प्रशासन उनके लिए लिखित में दें ताकि आगे चलकर कोई परेशानियों का सामना न करना पड़े बस ऑपरेटरों के द्वारा 2 महीने में यह दूसरी हड़ताल की जा रही है