राहतगढ़ वाटरफॉल मामले में मुख्यमंत्री ने जताया दुःख वहीँ कलेक्टर ने संवेदनाएं की व्यक्त | STVN INDIA|

 

 

सागर जिले के राहतगढ़ वाटरफॉल में पिकनिक मनाने गए सागर के 5 लोगों की मौत की घटना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए दुःख जाहिर किया है। उन्होंने लिखा की एक ही परिवार के पांच सदस्यों की डूबने से मौत की खबर काफी दुखदायी है। साथ ही लिखा की उन्हें वापिस तो नहीं ला सकते लेकिन पूरा मध्यप्रदेश शोकाकु परिवार के साथ में है और पीड़ित परिवार को प्रावधान अनुसार रहत राशि दी जाएगी। वहीँ सागर कलेक्टर दीपक सिंह ने भी संवेदना व्यक्त कर संबंधित परिवार को शासन के नियमानुसार आर्थिक सहायता मुहैया कराने की बात कही। उन्होंने राहतगढ़ एसडीएम को निर्देश दिए हैं। की राहतगढ़ वॉटर फ़ॉल में आवश्यक साइनेज और सूचना बोर्ड के द्वारा प्रतिबंधित क्षेत्रों की जानकारी प्रदर्शित की जाए। उनके निर्देशानुसार होम गार्ड की टीम द्वारा पानी में डूबने से मृत हुए चार व्यक्तियों की बॉडी निकाल ली गई है। जबकि एक व्यक्ति की तलाश जारी है।गौरतलब है की राहतगढ़ वाटरफॉल में डूबने से सागर के एक परिवार के तीन और उनके दो रिश्तेदार समेत 5 लोगों की मौत हो गयी है। जिनमें नजीर खान, रूबी, नसीम, सिलवानी निवासी रोजी और हिना की भी पानी में डूबने से मौत हो गयी है जबकि नाजिया खान को बचा लिया गया।


By - SAGAR TV NEWS
17-Nov-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.