Sagar Sarpanch Rekha Kaur attended the Independence Day celebrations in Delhi. sagar tv news |
सागर की सरपंच रेखा कौर दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह में हुईं शामिल
दिल्ली के लाल किले में आयोजित 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में सागर जिले की जैसीनगर जनपंद की ग्राम पंचायत बेरखेड़ी गुसाई की सरपंच रेखा कौर बैंस को बुलाया गया। लाल किले की प्राचीर से पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन सुनने और स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के अतिथि के रूप में सम्मान पाकर उन्होंने पीएम मोदी का आभार माना है। दरअसल, सागर जिले की ग्राम पंचायत बेरखेड़ी गुसाई से सरपंच रेखा कौर बैंस को दिल्ली के लाल किले में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने का आमंत्रण मिला था।
उन्हें पीएम मोदी ने अतिथि के तौर पर बुलाया था। आमंत्रण मिलने के बाद वे पति चंचल सिंह बैंस के साथ दिल्ली पहुंची। जहां 15 अगस्त को आयोजित समारोह में शामिल हुईं। उन्होंने पीएम मोदी का संबोधन सुना। बेरखेड़ी गुसाई की सरपंच रेखा कौर बैंस ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कई ऐसी योजनाएं चलाई हैं जिनसे महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं।
ग्राम पंचायत की सरपंच बनने के बाद गांव की महिलाओं को योजनाओं का लाभ दिलाया। गांव में स्व सहायता समूह, सिलाई मशीन, लाड़ली बहना योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत कई महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया है। साथ ही गांव में अमृत सरोवर तालाब बनवाया है। जिसके आसपास पौधरोपण कराया है। महिलाओं को आगे बढ़ाने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं।