Sagar- New collector order no entry in collectorate without helmet! , sagar tv news |
सागर के नए कलेक्टर संदीप जी आर को ज्वाइन किए हुए 10 दिन से अधिक का समय हो गया है अब इसके बाद उन्होंने आमजन की सुरक्षा के लिए एक बड़ा कदम उठाया है लोगों को अपनी जिम्मेदारी के प्रति जागरूक करने के लिए उन्होंने कलेक्ट्रेट कार्यालय में दो पहिया वाहन से आने वाले लोगों के लिए यह आदेश दिया है कि जो व्यक्ति हेलमेट लगाकर बाइक से आएगा उसको ही कलेक्ट्रेट के अंदर एंट्री दी जाएगी
नहीं तो अपनी बाइक कलेक्ट कार्यालय के बाहर कहीं दूर लगाकर आनी पड़ेगी और पैदल ही अंदर जाना पड़ेगा वहीं इसके अलावा जो फोर व्हीलर चालक रहेंगे उन्हें सीट बेल्ट लगाकर कलेक्ट्रेट में प्रवेश करना होगा, 16 अगस्त से इसे लागू भी कर दिया गया है शुक्रवार के दिन जो भी व्यक्ति अपनी बाइक लेकर कलेक्ट कार्यालय जा रहे थे और हेलमेट नहीं लगाए थे उनका गेट पर ही रोका जा रहा था और समझाइस दी जा रही थी कि या तो वह हेलमेट लगाकर आए या फिर पैदल जाए
लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं को देखते हुए उन्होंने दो पहिया वाहन चालकों के लिए यह फरमान दिया है ताकि हेलमेट लगाने की वजह से अगर किसी के साथ घटना होती है तो उसके सिर में चोट नहीं आएगी जब कलेक्ट्रेट में एंट्री नहीं दी जाएगी तो लोग हेलमेट लगाकर ही वहां तक जाएंगे ऐसे में धीरे-धीरे दो पहिया वाहन चालकों को इसकी आदत होगी और फिर वह स्कूल लगाएंगे