VIDEO: Advertising in uniform in MP cost a lady constable a lot, SP suspended her
एमपी में एक लेडी कॉन्स्टेबल पुलिस की वर्दी में विज्ञापन करना महंगा पड़ गया। उसने एक एक प्राइवेट कोचिंग का शूट किया। इसका वीडियो सामने आने के बाद उस पर कारवाही की गयी। मामला रतलाम जिले का है। कॉन्स्टेबल का नाम अनिष्का रावत है।वो जिले के नामली थाने में पदस्थ है। रतलाम के एसपी ने उसे सस्पेंड कर दिया है।
दरअसल, शुक्रवार को एमपी युवा शक्ति नाम के X अकाउंट से ऐड का वीडियो शेयर किया गया है। इसमें अनिष्का इंदौर के एक कोचिंग इंस्टीट्यूट का विज्ञापन करती दिख रही है। कैप्शन लिखा है कि ‘अब खाकी वर्दी का काम चौराहे पर ड्यूटी देना ही नहीं, बल्कि प्राइवेट कोचिंग क्लास का प्रमोशन करना भी है।
मध्यप्रदेश पुलिस की आरक्षक अनिष्का रावत मीणा इस काम को बखूबी निभा रही हैं। एमपी पुलिस डिपार्टमेंट से निवेदन है कि पुलिस भर्ती से चयनित को वीडियो बनाने का प्रशिक्षण भी दिया जाए।
इस वीडियो को PHQ और रतलाम एसपी को भी टैग किया गया है। जिसके बाद एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने लेडी कॉन्स्टेबल पर कार्रवाई की। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने भी इसे X पर पोस्ट किया। लिखा- सोशल मीडिया के माध्यम से एक महिला आरक्षक द्वारा वर्दी में निजी कोचिंग संस्थान का प्रचार करना संज्ञान में आया है। जिस पर कार्रवाई करते हुए निलंबित किया गया है। विभागीय स्तर पर जांच की जा रही है।