Sagar- Central Jails order...sisters will have to bring money on Rakshabandhan, the reason will surprise you sagar tv news
Sagar-सेंट्रल जेल का फरमान..रक्षाबंधन पर बहनों को लाने होंगे पैसे, वजह कर देगी हैरान
यदि अपने भाइयों को सागर सेंट्रल जेल में बहनें राखी बांधने आ रही हैं, तब साथ में पैसे लेकर आना होगा. तभी बहनों को अपने भाइयों को राखी बांधने मिलेगी. दरअसल, जेल में अब जेल कैंटीन से रक्षाबंधन की सामग्री लेने पड़ेगी जिसमें राखी, मिठाई, कुमकुम, फल और रुमाल होगा. इसके लिए बहनों को पैसो का भुगतान करना होगा. यदि बहनें घर से सामान लाती हैं, तो इसे जेल के अंदर लाने की अनुमति नहीं होगी.
रक्षाबंधन का पर्व शुरू होने अब कुछ ही घंटो का समय शेष रह गया है, पूरे देश में इसे बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा, वही जेल में भी बहने अपने भाइयों को राखी बांध सकेंगी, सागर सेंट्रल जेल में इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है सुबह करीब 8:00 से मुलाकात शुरू हो जाएगी शाम 5:00 बजे तक कैदियों के परिजन मुलाकात कर सकेंगे इसी तरह सागर से जुडी जिला जेल दमोह टीकमगढ़ सहित उप जेल खुरई, बंडा, रहली में इसी तरह से मना सकेंगे,
जेल अधीक्षक मानवेंद्र सिंह परिहार बताते हैं की रक्षाबंधन के लिए हम लोगों ने तैयारी पूरी कर ली है. जेल के अंदर एक बड़ा ग्राउंड है .जहां पर कैदी और उनके परिजन की मुलाकात करवाई जाती है. इसमें हर एक बंदी और उनके परिजनों के लिए पर्याप्त समय दिया जाता है. वही पिछले कुछ सालों में घटी घटनाओं की वजह से सख्ती भी की जा रही है. इसमें बंदी के परिजनों के द्वारा घर या बाजार से लाया गया कोई भी खाद्य सामग्री जेल के अंदर नहीं ले जाने देते हैं. जो भी सामग्री अंदर जाती है
वह जेल कैंटीन से ही लेनी पड़ेगी रक्षाबंधन के दिन यहां पर मिठाई फल फूल राखी बांधने के लिए तिलक और राखी कैंटीन से ही मिलती है. मिठाई में दो प्रकार की खोवा मिठाई, बालूशाही,रसगुल्ला ,बूंदी के लड्डू, मोतीचूर के लड्डू मिलेंगे. फलों में केला, सेव नाशपाती मिलेंगे. एक बंदी के लिए अधिकतम आधा किलो मिठाई ही खरीद सकते हैं. रक्षाबंधन के दिन सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाते हैं