Rakshabandhan celebrated in Sagar Central Jail, tears appeared in the eyes of sisters as soon as they tied Rakhi sagar tv news
सागर सेंट्रल जेल में मनाया गया रक्षाबंधन, राखी बांधते ही बहनों की आंखों से झलके आंसू
बहिन और भाई के प्यार का प्रतीक रक्षा बंधन का पर्व जहा पूरे देश मे धूमधाम से मनाया जा रहा है तो वही इस त्योहार को लेकर कुछ बंदिशों के साथ सागर की सेंट्रल जेल में भी बंदी भाई और बहिनों को राखी बांधने उनके परिजन दूर दराज से पहुचे, सुबह 8:00 बजे से मुलाकात शुरू हो गई थी, सुबह-सुबह ही बड़ी संख्या में इनकी परिजन जेल परिसर पहुंच गए और लंबी-लंबी लाइन लगाकर अपनी बारी आने का इंतजार करने लगे,
वहीं जेल के अंदर बड़े ग्राउंड में उनकी मुलाकात की व्यवस्था की गई थी बड़े ही प्यार से बहनों ने राखी बांधी मिठाई चलाई वही जैसे ही मुलाकात का समय पूरा हुआ तो बंदी और बहने फूट-फूट कर रोते हुए नजर आई राखी बांधने के बाद भाइयों ने अपनी बहनों को दोबारा इस तरह का क्राइम नहीं करने का वचन दिया
सागर सेंट्रल जेल में लगभग 1800 सौ बंदी है इनमे से कुछ महिला बंदी भी किसी न किसी जुर्म में सजा काट रही है, अपनी बहिनों से राखी बंधवाने उनके परिजन भी सेंट्रल जेल पहुचे थे शासन के निर्देशानुसार बंदियों के परिजनों को घर से कोई भी सामग्री लाने की मनाही रही ,इसके लिए परिजनों को जेल केंटीन से ही राखी मिठाई रोली और फल उचित मूल्य पर विक्रय करने की व्यवस्था जेल प्रबंधन द्वारा की गई थीं,
अपने भाइयों से मिलकर कई बहिने भावुक होकर रो पड़ी । जेल अधीक्षक मानेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि रक्षा बंधन पर प्रत्येक भाई बहिनों को आधा घण्टे का समय मुलाकात के लिए दिया गया। व्यवस्थित तरीके से सबकी मुलाकात कराई गई है