BJP has decided the name for Rajya Sabha from MP, Kerala BJP leader George Kurien. sagar tv news |
मध्यप्रदेश में खाली हुई राज्यसभा की एक सीट बीजेपी ने प्रत्याशी तय कर लिया है गुना से लोकसभा सांसद निर्वाचित होने के बाद जून में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा सीट छोड़ दी थी। सिंधिया के इस्तीफे के बाद खाली हुई इस सीट पर अब पर चुनाव के लिए बीजेपी ने केरल के नेता जॉर्ज कुरियन को प्रत्याशी बनाया है।
कुरियन मोदी कैबिनेट में मत्स्य पालन, पशुपालन-डेयरी विभाग के राज्य मंत्री हैं। बता दें, अब जॉर्ज कुरियन राज्यसभा जाएंगे। कुरियन का निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है। नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख 21 अगस्त है।
राज्यसभा चुनाव के लिए 22 अगस्त को नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी। 27 अगस्त तक नाम वापसी हो सकेगी। मतदान 3 सितंबर को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक होगा। मतगणना और परिणाम की घोषणा भी इसी दिन की जाएगी।