There was heavy rain in the ocean, which gave relief to the people from the heat of summer. , sagar tv news |
सागर जिले में बारिश पर ब्रेक लगा हुआ है। जिससे वातावरण में गर्मी का असर बढ़ा है। मंगलवार सुबह से आसमान में हल्के बादल छाए रहे। बादलों के बीच दिनभर धूप-छांव का दौर जारी रहा। इसी बीच तल्ख धूप और गर्मी से लोगों के हाल-बेहाल रहे। लेकिन शाम को मौसम बदला और 4.20 बजे से झमाझम बारिश शुरू हुई। बारिश से वातावरण में ठंडक घुलीली है ।मंगलवार को सागर का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री और न्यूनतम पारा 24.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
पारे में उछाल आने से रात में भी गर्मी का असर बढ़ा है। बारिश के इस सीजन में अब तक जिले में 876 मिमी औसत बारिश हो चुकी है।जबकि जिले की सामान्य बारिश 1230.5 मिमी है। ऐसे में बारिश के शेष 41 दिनों में जिले की बारिश का कोटा पूरा करने के लिए 354 मिमी औसत बारिश की जरूरत है। इस सबसे ज्यादा बारिश बीना में 1321 मिमी हुई है। वहीं सबसे कम शाहगढ़ में 575 मिमी पानी गिरा है।
मौसम विभाग के अनुसार लो प्रेशर एरिया अभी भी एक्टिव है। यह सिस्टम अगले दो से तीन दिन में आगे बढ़ेगा। इससे प्रदेश के कई जिलों में बारिश होगी। मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की एक्टिविटी भी बनी रहेगी। बुधवार को स्ट्रॉन्ग सिस्टम बनेगा। जिले में अब तक 876.1 मिमी औसत बारिश भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार सागर जिले में बारिश के इस सीजन में 1 जून से अब तक 876.1 मिमी औसत बारिश हो चुकी है।
जबकि पिछले साल 739.4 मिमी औसत बारिश हुई थी। जिले में सामान्य बारिश 1230.5 मिमी की तुलना में अब तक 71.19 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। जिसमें 1 जून से अब तक सागर में 1073, जैसीनगर में 720, राहतगढ़ में 716, बीना में 1321, खुरई में 1138, मालथोन में 987, बंडा में 626, शाहगढ़ में 575, गढ़ाकोटा में 822, रहली में 792, देवरी में 885 और केसली में 853 मिमी बारिश दर्ज की गई है।