Sagar- Rebellion in BJP, open front among councilors against the President, complaint to the Collector, what is the matter
सागर जिले की भाजपा में इस समय सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है अब देवरी नगर पालिका से भाजपा की गुटबाजी खुलकर सामने आई है मामला इतना बड़ा की नगर पालिका के ही पार्षदों ने अपने अध्यक्ष को कुर्सी से हटाने का मन बना लिया और उन्होंने कलेक्टर के सामने अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया है
दरअसल बुधवार को देवरी नगर पालिका के 9 पार्षद और तीन पार्षद प्रतिनिधि कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे थे जहां उन्होंने कलेक्टर से मुलाकात की और अपने अध्यक्ष पर मनमानी करने , कार्यों में आने में अनियमिताएं, पार्षदों की नहीं सुनने के आरोप लगाए हैं उन्होंने कहा कि नेहा अलकेश जैन को नगर पालिका का अध्यक्ष बने हुए 2 साल पूरे हो चुके हैं जब से अध्यक्ष बनी है तब से उन्होंने किसी भी पार्षद का कोई काम नहीं किया है अगर कहीं बल्ब भी लगता है तो वह पार्षद की अनुमति से ही लगेगा हम लोग लंबे समय से 2 साल होने का इंतजार कर रहे थे 16 अगस्त को अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था आज 21 अगस्त बुधवार को फिर कलेक्टर साहब से मिले हैं उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी, देवरी के पृथ्वी वार्ड की पार्षद वंदना रिछारिया ने बताया कि कहीं पर भी कोई भी काम हो जाता है और हम लोगों को पता ही नहीं चलता काम गुणवत्ताहीन होता है लेकिन पैसे पूरे निकल जाते हैं इसी वजह से हम लोग असंतुष्ट हैं 15 में से 12 लोग आज आए हुए हैं पर हम लोग चाहते हैं कि जो अविश्वास प्रस्ताव है उसको एक्सेप्ट किया जाए, नगर पालिका में जो लेनदेन और लेखा-जोखा हो रहा है कुछ भी जानकारी नहीं मिल पा रही है