Sagar - A person who went out for a morning walk will never return home because of the container. sagar tv news |
सागर की सिंधी कॉलोनी में रहने वाले प्रीतम दास नागवानी अपने स्वास्थ्य को लेकर बेहद फिकर मंद रहते थे, वह रोजाना सुबह उठकर घूमने जाते थे इसके बाद घर लौटते और अपने काम शुरू करते थे रोजाना की तरह ही बुधवार को भी वह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, लेकिन शायद उन्हें यह पता नहीं था कि यह उनकी आखिरी मॉर्निंग वॉक होगी कंटेनर चालक की लापरवाही उन पर भारी पड़ जाएगी और उन्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ जाएगा
दरअसल सागर खुरई रोड पर स्थित भाग्योदय के पास एक अनियंत्रित कंटेनर ने 70 साल के बुजुर्ग को कुचल दिया था और मौके से भाग गया, घटना के बाद बुजुर्ग लहू लोहान हो गए और वहीं पर दम तोड़ दिया मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई
प्रत्यक्ष दर्शी ने बताया कि घटना के बाद कंटेनर चालक जरा भी नहीं ठहरा बल्कि स्पीड और बढ़ाकर कर वहां से निकल गया इसके बाद लोगों ने मोती नगर पुलिस को सूचना दी, पुलिस मौके पर पहुंची उनके परिजनों को जानकारी दी परिजन पहुंचे पंचनामा कार्यवाही की गई और डेड बॉडी को पीएम के लिए भेजा था वहीं पुलिस ने कंटेनर की तलाश शुरू कर दी है