Corporation notice to those who cut 13 illegal colonies in Sagar, warned of FIR
सागर में 13 अवैध कॉलोनी काटने वालों को निगम का नोटिस, FIR की चेतावनी दी
नगर निगम क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों के खिलाफ नगर निगम द्वारा तीस्ले चरण में 13 अवैध कॉलोनियों के बिल्डरों को नोटिस जारी किए हैं। सभी को नोटिस देकर 15 दिन के भीतर जवाब देने को कहा है। साथ ही कहा गया है कि अवैध कालोनी विकसित करने वालों के विरुद्ध नियत समयावधि में जवाब प्रस्तुत न करने की स्थिति में कॉलोनी में किए गए सभी विकास निर्माण हटाए जाकर नगर पालिका निगम के प्रावधानों के तहत दांडिक कार्यवाही के लिए संबंधित पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
निगम उपायुक्त के द्वारा जारी करण बताओ नोटिस में उल्लेख किया गया है कि सहायक यंत्री, उपयंत्री द्वारा संयुक्त रूप से किए गए स्थल निरीक्षण में पाया गया है कि कॉलोनाइजरों द्वारा कॉलोनी निर्माण के लिए जरूरी कार्यवाही, दस्तावेज और निर्माण कार्य किए बिना कृषि भूमि को खंड-खंड प्लांट के रूप में विक्रय कर अवैध रूप से कॉलोनी का निर्माण किया गया है जो कि मय नगर पालिका निगम अधिनियम के नियम एवं मध्याप्रदेश नगर पालिका नियम के उपबंधों का स्पष्ट उल्लंघन है। निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने बताया कि पूर्व में जिन 40 अवैध कॉलोनी काटने वालों को नोटिस जारी किए हैं,
उनमें आगे की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिनके जवाब उनका परीक्षण किया जा रहा है, जिन्होंने जवाब ही नहीं दिया, उनके संबंध में तहसीलदार-पटवारी से कुछ जरूरी जानकारी इकड़ी की जा रही हैं। शासन की जो गाइडलाइन है, उसका पालन करते हुए ही चरणबद्ध तरीके से पूरा काम चल रहा है। इसके बाद अगले चरण में अवैध कॉलोनियां बनाने वालों के किद्ध एफआईआर की कार्यवाई की जाएगी। इन्हें दिए नोटिस लंबरदार डेवलपर्स पिपरिया, श्रीराम बिल्डर एंड डेवलपर्स पार्टनर मनीष साहू, श्रीराम बिल्डर्स एंड डेवलपर्स पार्टनर अनुराग जैन, मनीष साहू सम्राट रियल एस्टेट एंड डेवलपर्स पार्टनर अनुराग जैन, मनीष साहू, सिद्धि प्रिया एसोसिएट, अनुराग जैन, मनीष साहू, यशोदा विहार कॉलोनी वेदांती मंदिर मरघटा से लगी हुई,
रामदयाल पटेल, पार्टनर रामकुमार घोषी कनेरादेव, कैलाश यादव, संतोष जड़िया कनेरादेव, भगवानदास, फूलचंद, भवानी शंकर, सीताराम, नरेंद्र व अन्य कनेरादेव, संबादार डेवलपर्स पार्टनर आशीष कुशवाहा व अन्य मेसर्स सीताराम समर्थ एसोसिएट पार्टनर भवानी शंकर कुशवाहा उदयपुरा, मेसर्स श्री एसोसिएट पार्टनर नीलेश जैन पिता राजकुमार जैन धर्मश्री, नीलेश जैन, प्रदीप जैन पड़ा, दीपक जैन सागर।