Two crocodiles entered this village of Sagar and then the team returned after dark. sagar tv news |
सागर के इस गांव में घुसे दो मगरमच्छ और फिर अंधेरा होने से वापस लौटी टीम
सागर जिले के खुरई से निकले वाले एनएच 44 के एमपी-यूपी की बॉर्डर पर स्थित मालथौन के अटाकर्नेलगढ़ गांव में शुक्रवार रात कुछ लोगों ने मगरमच्छ को घूमते देखा। जिसके बाद उन्होंने वीडियो बना कर वन विभाग को इसकी सूचना दी। टीम गांव पहुंची लेकिन संसाधन के अभाव में वापस लौट गई है। जानकारी के अनुसार मालथौन के अटाकर्नेलगढ़ गांव में स्थित परिवहन चेक पोस्ट के परिसर व खेत में लोगों ने एक साथ दो मगर को देखा है।
चेक पोस्ट के पास एक युवक ने अपने मोबाइल में दोनों मगर का वीडियो बनाया है। गांव के जुम्मन आदिवासी ने बताया कि गांव में चार-पांच दिन से गांव के तालाब और चेक पोस्ट के पास चार से पांच मगरमच्छ देखे गए हैं। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई है। जिसके बाद टीम गांव पहुंची लेकिन संसाधन के अभाव में वापस लौट गई है। मालथौन वन विभाग के डिप्टी रेंजर राजकुमार अहिरवार ने बताया कि मगरमच्छ को पकड़ने के लिए टीम प्रयास कर रही है। रात में भी टीम गई हुई थी लेकिन अंधेरा होने की वजह से उसे पकड़ नहीं सके। मगरमच्छ तालाब के अंदर घुस गए थे, टीम लगातार निगरानी कर रही है।