Sagar- Chief Minister will not come without coming, visit of August 28 canceled, will have to wait for this announcement

 

Sagar-बीना नहीं आयेंगे मुख्यमंत्री, 28 अगस्त का दौरा कैंसिल, इस घोषणा के लिए करना पड़ेगा इंतजार

 

 

 

 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री 28 अगस्त को बीना आने वाले थे जिसकी तैयारियां प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने शुरू कर दी थी लेकिन अब मुख्यमंत्री मोहन यादव का 28 अगस्त को होने वाला सागर दौरा अचानक निरस्त कर दिया गया है, और अब वह अगले महीने सितंबर में ही पा आएंगे, 4 सितंबर तक बिजी शेड्यूल होने की वजह से इसके बाद ही सीएम के आने की संभावना बन पाएगी, सागर में भाजपा के जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने मुख्यमंत्री के द्वारा निरस्त होने की पुष्टि की है

 

 

 

 

वही मुख्यमंत्री का बीना दौरा कैंसिल होने के बाद यहां के लोगों का भी इंतजार लंबा हो गया, क्योंकि इस तरह की अटकलें लगाई जा रही थी कि मुख्यमंत्री मोहन यादव 28 अगस्त को बीना को जिला बनाने की बड़ी घोषणा कर सकते हैं फिलहाल 28 अगस्त को तो मुख्यमंत्री नहीं आ पाएंगे अगली तारीख कुछ दिनों के बाद ही तय की जाएगी, हालांकि यहां घोषणा होने के बाद विधायक निर्मला सप्रे अपने पद से इस्तीफा देंगे और फिर उपचुनाव होंगे उन्होंने भाजपा के सामने यही शर्त रखी है कि पहले जिला घोषित करें,

 

 

 

 


एक दिन पहले ही कलेक्टर संदीप जी आर, एसपी विकास साहवाल ने एसडीएम एसडीओपी सहित जनप्रतिनिधियों के साथ सभा स्थल हेलीपैड स्थल और पार्किंग व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया था और यह तय किया जा रहा था कि मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर कहां उतरेगा कहां की व्यवस्था होगी , मुख्यमंत्री मोहन यादव की सभा कृषि उपज मंडी में की जानी थी हेलीपैड हड़कल गांव में बना हुआ है लेकिन वहां की दूरी ज्यादा होने की वजह से अब दूसरी जगह की तलाश की जा रही है सभा स्थल पर आने वाले लोगों के लिए सुविधाजनक रास्ता हो इसके लिए 1- 2 रास्तों के विकल्प बनाए जा रहे हैं

 

 

 

 

कलेक्टर ने अधिकारियों से यातायात, पार्किंग व्यवस्था बनाने पर चर्चा की, जिसपर एसडीएम देवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि अलग-अलग जगहों पर पार्किंग बनाकर वाहन रोके जाएंगे, जिससे लोगों को परेशानी न हो। कुछ देर के लिए खुरई रोड का यातायात भी रोका जाएगा। विधायक ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को सभा स्थल तक पहुंचाने की बात की, जिसपर कलेक्टर ने सीइओ सहित अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया। देहरी रोड पर मोतीचूर नदी के उस तरफ कॉलोनी में पार्किंग के लिए जगह प्रस्तावित की है, जिसका निरीक्षण कलेक्टर ने किया और दिशा निर्देश दिए।


By - sagaetvnews
24-Aug-2024

YOU MAY ALSO LIKE

POPULAR POSTS

सागर में BJP नेताओ की गुटबाज़ी जारी, विधायक आपसी राजनीति में उलझे, प्रदेश हाईकमान जल्द लेगा एक्शन
by Shiva Purohit Sagar MP,
सोनम की गिरफ्तारी के बाद 5 तस्वीरें ! सोनम की गिरफ्तारी के बाद सामने आईं ये तस्वीरें ! sagar tv news
by sagar tv news , 10-Jun-2025
शादी के दौरान दूल्हे के साथ बड़ी कहासुनी और फिर दूल्हे ने दुल्हन साथ जाने से किया इनकार
by manishsahu, 15-May-2025
इंदौर में होलकर स्टेडियम को लेकर ईमेल से मचा हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर,टीम ने किया सर्च ऑपरेशन
by sagarttvnews, 13-May-2025
MP :जबलपुर सेना के प्रतिबंधित क्षेत्र में फोटो खींचते पकड़ाए 2 युवक,आर्मी इंटेलिजेंस ने पुलिस को सौपा
by sagarttvnews, 10-May-2025
MP दमोह : बांदकपुर में जागेश्वरनाथ लोक का निर्माण, महाकाल लोक की तर्ज पर, CM के भूमिपूजन के साथ निर्माण कार्य शुरू
by sagarttvnews, 10-May-2025
Read More

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.