Sagar - 5 people reached hospital due to uncontrolled passenger bus, police and BJP leaders on the spot sagar tv
Sagar - बेलगाम यात्री बस की वजह से 5 लोग पहुंचे अस्पताल, पुलिस और भाजपा नेता मौके पर
सागर जिले में एक बार फिर यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई है जिसमें 5 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं घटना गढ़ाकोटा रहली रोड की है जहां शनिवार रात तेज रफ्तार बस अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई घटना को देखकर ग्रामीण और वहां से गुजर राहगीर मौके पर पहुंचे, उन्होंने घायलों की मदद की तब तक सूचना मिलने पर गढ़ाकोटा पुलिस और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई थी
जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात खुशबू ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 15 पीए 0226 दमोह से रहली जा रही थी। गढ़ाकोटा से करीब 6- 8 किलोमीटर आगे बड़ी, तभी इसी रोड पर स्थित लुहागर गांव के पास ड्राइवर अचानक से बस से अपना कंट्रोल खो बैठा, जिसकी वजह से यात्री बस सीधा रोड किनारे लगे पेड़ से टकरा गई, घटना में बस में सवार 5 यात्रियों को चोटे आई हैं। जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। घटनाक्रम की सूचना मिलते ही गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे और भाजपा नेता अभिषेक भार्गव मौके पर पहुंच गए थे,
एंबुलेंस की मदद से घायलों को गढ़ाकोटा अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के समय बस में 15 से 20 यात्री सवार थे। शेष यात्रियों को दूसरे वाहनों से उनके गंतव्य तक भेजा गया है। गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया कि प्राथमिक जांच में ड्राइवर की लापरवाही सामने आई है। मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच कर रहे हैं। घायलों को गढ़ाकोटा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यात्रियों ने बताया कि बस ड्राइवर नशे में बस चला रहा था। दुर्घटना से पहले भी एक स्थान पर बस दुर्घटनाग्रस्त होने से बची थी।